-तपती गर्मी में मरीज और तीमारदार बाजार से पानी की बोतल खरीदने को मजबूर
अयोध्या। सरकार लोगों को पांच लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का दावा कर रही है और जिला अस्पताल के पास मरीजों और तीमारदारों को पेयजल उपलब्ध कराने तक का बजट नहीं है। हाल यह है कि इस तपती गर्मी में मरीज और तीमारदार प्यास बुझाने के लिये बाजार से पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय मूलभूत आवश्यकतों को पूरा कर पाने में अपने को अक्षम पा रहा है।
अस्पताल परिसर में लगा दोनों इंडिया मार्क 2 हैंडपंप खराब पड़ा है। मरीजों और तीमारदारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये हृदय रोग वार्ड के बगल लगा आरो खराब होने के चलते बंद पड़ा है। यही हाल इमरजेंसी ओपीडी के बगल प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के पास लगे फ्रीजर का भी है। इस गर्मी के मौसम में फ्रीजर प्यासों को मुंह चिढ़ा रहा है।
भीषण गर्मी में मरीज एवं मरीज के तीमारदार शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं या तो मजबूर होकर 20 रूपये का पानी का बोतल पानी खरीद रहे हैं। इस बाबत जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ चिरंजी राय का कहना है कि बजट खत्म हो गया है। नए वित्तीय वर्ष में नया बजट हासिल होने के बाद इंडिया मार्क 2 हैंडपंप, आरो एवं फ्रीजर को दुरुस्त कराया जायेगा।