-सभी अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लड प्रेशर की कराई जांच
अयोध्या। प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के जिला अस्पताल में दौरे से ही शासन स्तर तक खलबली मच गई है। उन्हें यहां से गए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शासन से डायरेक्टर नेशनल प्रोग्राम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब पहुंचीं डायरेक्टर नेशनल प्रोग्राम शुभ्रा मिश्रा ने पूरे अस्पताल का राउंड किया।
इस दौरान पास खड़े एडी हेल्थ डॉ. बीके चौहान, सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान और प्रभारी सीएमएस डॉ राजेश सिंह मौजूद रहे। डायरेक्टर शुभ्रा मिश्रा ने यहां इमरजेंसी ओपीडी, सर्जिकल, बच्चा, आयुष्मान व मेडिकल वार्ड व इंटीग्रेटेड लैब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की। पत्रकारों को बताया कि सभी मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की है। हालांकि बायोमेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण नहीं किया जा रहा था।
इसके लिए निर्देशित किया गया है कि मेडिकल, पैरा मेडिकल व चिकित्सकों को वेस्ट निस्तारण के लिए ट्रेनिंग दिलाई जाए। चिकित्सकों की कमी के मुद्दे पर एडी हेल्थ को निर्देशित किया। खास तौर पर हृदय रोग विशेषज्ञ व ईएनटी सर्जन की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। उन्होंने बताया कि वह उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंची थीं। भर्ती मरीजों से बात भी की है।तकिए की उपलब्धता के बारे में भी पूछा गया।
सभी ने अच्छा इलाज मिलने की बात कही। ब्लड बैंक में बोर्ड पर सूची में कई महीने अंकित नहीं थे, जिसके लिए निर्देशित किया गया है। इमरजेंसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पाइप को रखने के लिए कहा। यहां सभी अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लड प्रेशर की जांच कराई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय चौधरी ने बताया कि डेढ़ घंटे तक निरीक्षण के बाद डायरेक्टर श्रीराम अस्पताल के लिए रवाना हो गईं।