-चैत्र रामनवमी मेले को लेकर मुकम्मल इंतजाम का दिया निर्देश
अयोध्या। सोमवार को जनपद दौरा पर पहुंचे महानिदेशक अग्निशमन रामजन्मभूमि परिसर और रुदौली केंद्र का निरीक्षण किया। राममंदिर की अग्नि सुरक्षा को जांचा-परखा और चैत्र रामनवमी मेले को लेकर मुकम्मल इंतजाम का निर्देश दिया। रामलला के दर्शन के बाद बस्ती जनपद के लिए रवाना हो गए।
रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे डीजी फायर सर्विस आदित्य मिश्रा ने परिसर में तैनात अग्निशमन के सुरक्षा उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया। अलार्म सिस्टम से लेकर तमाम उपकरणों और संसाधनों के बारे में जानकारी ली तथा विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। राम मंदिर की सुरक्षा के लिए रामजन्मभूमि परिसर के नाम से अलग से अग्निशमन केंद्र का संचालन किया जा रहा है और केंद्र पर अग्निशमन केंद्र प्रभारी के साथ विभिन्न प्रकार के फायर टेंडर और दस्ते को तैनात किया गया है।
इसके पूर्व उन्होंने रास्ते में रुदौली अग्निशमन केंद्र का जायजा लिया था और वहां के उपकरणों की जानकारी के साथ फायर कर्मियों से संवाद किया था। निरीक्षण के बाद पुलिस महानिदेशक अग्निशमन ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह से आगामी चैत्र रामनवमी मेले को लेकर तैयार रणनीति की जानकारी ली और पर्व-त्योहार तथा मेले के दौरान मुकम्मल सुरक्षा उपाय किये जाने की हिदायत दी। कहा कि जरूरत के मुताबिक फायर टेंडर समेत अन्य उपकरण तथा स्टाफ की उपलब्धता के लिए डिमांड भेज दी जाए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि डीजी फायर ने रामजन्मभूमि और रुदौली अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया है और जरूरी हिदायत दी है। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह,फैजाबाद केंद्र प्रभारी प्रदीप पांडेय, रामजन्मभूमि केंद्र प्रभारी गिरीशचंद्र दूबे समेत स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।