अयोध्या। सिन्धु सेवा समिति के तत्वाधान में प्रभु झूलेलाल महोत्सव के 39वें दिन संत नवलराम दरबार में प्रभु झूलेलाल को 15 प्रकार के मेवों से भोग लगाया गया जिसमें काजू, किसमिश, बादाम, पिस्ता, अंजीर, खजूर, शोहारा, अखरोट, गरी, मखाना, मिश्री, मगज (बीज), नेजा, खुरमानी, इलाइची आदि मेंवों से भोग लगाया गया। इसके पश्चात् प्रभु झूलेलाल की आरती भक्तो द्वारा की गयी इस अवसर पर संत सतराम दास पीठाधीस्वर, सांई नितिनराम ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मत्र मुग्ध किया । सांई टेऊराम दरबार के पीठाधीशवर सांई भावनदास जी अरदास (पल्लव) कर भक्तों के लिए सुख समृद्धि की कामना की गोरखपुर से पधारें संाई राविदास जी ने प्रभु झूलेलाल के भजनों गाकर सारी संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था संरक्षक ओमप्रकाश अंदानी, जी ने बताया कि पिछले वर्षो की भांति इस बार भी प्रभु झूलेलाल को महा भोग लगाया गया है। संस्था संरक्षक गिरधरी चावला ने बताया कि प्रभु झूलेलाल के भक्तो के सहयोग से इस मेवा भोग का अयोजन हुआ प्रभु झूलेलाल सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करें। यह मेवा भोग का कार्यक्रम जे0पी0क्षेत्रपाल, ओम मोटवानी सौरभ लखमानी, मनीष मध्यान, के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
कमलेश केवलानी, सुरेश पंजवानी अमृत राजपाल, लधाराम रामानी, दिलीप बजाज, सांई कपिल राम,नवल राम हरीश मध्यान, सूरज भारतीय, धर्मपाल रावलानी, अशोक सुखी। राजू गाइड, संतोष राय चंदानी, विक्रम आहूजा, किरन पंजवानी, सपना राजपाल, चेतना बासवानी, रौनक मध्यान, कामता बासवानी, आदि श्रद्वालु उपस्थित थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad प्रभु झूलेलाल महोत्सव सिन्धु सेवा समिति
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …