मुआवजा की धनराशि न दिये जाने पर डीएम ने अपनाया कड़ा रूख

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौंके पर निस्तारित हुई 05 शिकायतें

अयोध्या। तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 173 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का जो भी लाभ, अनुदान व मुआवजा पात्र व्यक्ति को मिलना है उसे उस लाभ से तत्काल लाभान्वित किया जाये, जिस भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के पटल पर देयता सम्बन्धी पत्रावली लम्बित रहेगी उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक सोहावल थाना रौनाही के साहब लाल जिसकी भैंस विद्युत कंरट से 01 वर्ष पूर्व मर गयी थी उसे अभी तक मुआवजा की धनराशि न मिलने पर कड़ा रूख अपनाते हुये अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रूदौली को तलब कर प्रकरण की जानकारी प्राप्त करने के साथ निर्देश दिया कि जिस भी स्थल पर प्रकरण लम्बित हो वहां पैरवी कर सम्बन्धित को देयता तत्काल दिलाया जाये। उन्होनें यह भी बताया कि खुशबू पत्नी गुलाबचन्द निवासी हरिपुर जलालाबाद ब्लाक मसौधा ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई कि गांव के पूर्व प्रधान कल्लू के ट्यूवेल पर बिजली के तार नीचे लटक रहा था, प्रार्थीनी का 10 वर्ष का पुत्र कंरट लगने से उसका हाथ काटना पड़ा, विद्युत विभाग द्वारा न तो इलाज कराया, न ही कोई आर्थिक सहायता दी गई। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को अविलम्ब जांचकर आख्या प्रेषित करने के साथ सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया। ग्राम खिरौनी के फरीद अहमद ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि कुछ लोगो द्वारा पात्र व्यक्तियों को खड़ा करके तालाब का 10 वर्ष की नीलामी लेकर 01 वर्ष की रसीद कटा लेते है तथा 09 वर्ष बिना किश्त जमा किये हुये उपयोग करते है, सही ढंग से न पानी भराते है और न ही किश्त जमा करते है, जिससे राजस्व की हानि होती है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सोहावल विपिन कुमार सिंह को प्रकरण सौंपते हुये उचित कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होनें सभी उप जिलाधिकारियों को तालाब के पट्टे की हर वर्ष की नीलामी की किश्त जमा कराने व समीक्षा के निर्देश दिये है। ओमप्रकाश पुत्र मंगरू निवासी मंगलसी ने जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, प्रार्थना पत्र खण्ड विकास अधिकारी देकर दो दिन में आख्या मांगी गई है। जिलाधिकारी के समक्ष अनुज कुमार मिश्र ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम गोड़वा विकास खण्ड सोहावल में पुराने शौचालय का निर्माण दिखाकर प्रधान व सचिव ने कई लोगो का भुगतान करा दिया है, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को शिकायत पत्र इंगित व्यक्तियों के पुराने शौचालय के सापेक्ष दोहरा भुगतान की शिकायत की जांच कर सात दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी है। थाना पूराकलन्दर के ग्राम रघूपुर के लक्ष्मीकांत मिश्र ने विपक्षी धु्रवनाथ मिश्र पर आरोप लगाया कि प्रार्थी के आवागमन रास्ते पर ग्रामसभा द्वारा कराये जा रहे खड़ंजा एवं नाली निर्माण का कार्य नहीं होने दे रहें है जबकि प्रार्थी का आने-जाने का रास्ता सिर्फ वही है। उक्त शिकायत प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने एसओ पूराकलन्दर को मौके पर जाकर खड़ंजा व नाली के निर्माण पर अवैध हस्तक्षेप के सम्बन्ध में प्रधान व लेखपाल से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी हरिओम श्रीवास्तव, एसपी सिटी विजयपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सोहावल विपिन कुमार सिंह, सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सोहावल व मसौधा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  होली-हैंगओवर का होता है मनोअसर : डा. आलोक मनदर्शन

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya