-पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को भेजा जेल
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के पिरखौली भवनियापुर निवासिनी मंजू ने प्रेमी की दीवानगी के चक्कर में पति शिव कुमार की हत्या कर दिया। पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की हसरत अधूरी रह गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। शनि उम्र 7 वर्ष श्यामू उम्र 5 वर्ष अंकित उम्र 3 वर्ष के सिर से पिता के साथ मां का भी साया छीन लिया।तीनो बच्चे अनाथ जैसा जीवन बिताने के लिए विवश हो गये हैं।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में संदेह के घेरे में रहने वाली मंजू के तीनो बच्चों की खबर सुबह से शाम तक किसी ने लेना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस के सामने मृतक का परिवार रिश्तेदार भाई अथवा कोई अन्य रिश्तेदार के सामने न आने से बच्चों की परवरिश का जिम्मा किसको सौंपा जाय एक समस्या बन गयी। नाना राम स्वरूप भी बेटी के साथ हत्या में संलिप्त होने के आरोपी थे।
गांव में बच्चों के पिता की मौत पर न्याय को लेकर अंत्येष्टि से पहले राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ था। ऐसे में तीनों बच्चों को लेकर पुलिस के लिए चुनौती बनी रही। थाना प्रभारी राम आश्रय राय चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस को ननिहाल की ओर रुख करना पडा। खंडासा थाना क्षेत्र भवन नगर स्थित ननिहाल के सुपुर्द किया गया है।