यमनोत्री का पवित्र गंगाजल भी उपलब्ध करायेगा डाक विभाग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

एलइडी बल्ब, ट्यूब लाइट व पंखा का स्पेशल काउंटर हुआ शुरू

अयोध्या। फैजाबाद प्रधान डाकघर के सामने गुरूवार को स्पेशल काउन्टर के माध्यम से उर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (म्ैस्) के एल०इ०डी०बल्ब, ट्यूब लाइट और पंखा के साथ साथ यमनोत्री का पवित्र गंगाजल बिक्री शुरू किया गया द्य पहले ही दिन एल०इ०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट और पंखा एवं पवित्र गंगाजल को खरीदने के लिए ग्राहकों का जमवाड़ा काउन्टर पर लगा रहा द्य स्पेशल काउन्टर की शुरुआत प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर धर्मेश गगनेजा की देखरेख में शुरू हुआ। इस दौरान श्री गगनेजा ने एल०इ०डी०बल्ब, ट्यूब लाइट और पंखा के बारे में बताते हुए कहा कि अब घरों को रोशन करेगा डाक विभाग, इस एल०इ०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट और पंखा से बिजली की कम खपत होती है जिससे जेबों पर भी कम असर पड़ता है द्य साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के एल०इ०डी० बल्ब के साथ हुए समझौते में फैजाबाद प्रधान डाकघर में एल०ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाईट, तथा पंखों की बिक्री किया जा रहा है इसके साथ ही यमनोत्री का पवित्र गंगाजल भी इस काउन्टर पर बिक्री हेतु उपलब्ध होगा द्य ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए नगरीय क्षेत्र में जगह जगह काउन्टर लगाया जा रहा है द्य इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह 9 वाट एल०इ०डी० बल्ब, 220 वाट ट्यूब लाईट, 50 वाट पंखा तथा यमनोत्री का पवित्र गंगाजल जिसका दर क्रमशः 70, 220, 1110 तथा 30 का रुपया है साथ ही इलेक्ट्रिक सामानों पर तीन वर्ष तक की वारन्टी भी है एल०इ०डी० बल्ब, ट्यूब लाईट, तथा पंखों खरीदने के लिए अपना एक आईडी प्रूफ साथ लाना होगा द्य साथ ही यह भी बताया कि पहले ही दिन 37 बल्ब, 14 ट्यूब लाईट 7 पंखा के साथ 22 बोतल गंगाजल का बिक्री किया गया है द्य इस दौरान जयशंकर प्रसाद वर्मा, पंकज सिंह, फतेह बहादुर श्रीवास्तव, विशाल आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya