in ,

संत सनातन धर्म संसद में फिर उठी हिन्दू राष्ट्र की मांग

 -तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस ने जल समाधि लेने की दी चेतावनी

अयोध्या। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए साधु संतों ने एक बार फिर से मांग उठाई है। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर रविवार को अयोध्या में संत सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया।

धर्म संसद में देश के कई हिस्सों से संत पहुंचे । इस दौरान अयोध्या से तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हुए कहा कि अगर देश को हिंदू राष्ट्र नहीं घोषित किया गया था वह 2 अक्टूबर को सरयू जी ने में जल समाधि ले लेंगे। कहा कि अगर देश हिंदू राष्ट्र नहीं घोषित होगा तो हिंदू नहीं बचेगा और जब हिंदू नहीं बचेगा तो यह राजनीतिक पार्टियां भी नहीं बचेंगी। इसलिए भारतीय संस्कृति की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा एवं संविधान की रक्षा के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

इस दौरान महंत परमहंस ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अंडा मांस और शराब की बिक्री को भी प्रतिबंधित करने की मांग की जिससे सभी तीर्थों का तीर्थत्व सुरक्षित रहेगा। बताते चले कि महंत परमहंस आचार्य काफी समय से देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे है।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से लूट का आरोपी गिफ्तार

अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन