in ,

आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा देश : सूर्य प्रताप शाही

-प्रभारी मंत्री ने जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के साथ की बैठक

अयोध्या। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिविल लाईन स्थित निजी होटल में जिले प्रतिष्ठित चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में चिकित्सकों ने भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता अभय सिंह को बनाया गया था।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करके यूपी में भयमुक्त परिवेश बनाया गया है। चिकित्सक भयमुक्त होकर अपना कार्य कर रहे है। कोविड काल के दौरान चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।

भष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य किया जा रहा है। किसी भी व्यापारिक गतिविधि के संचालन अथवा शुरुवात के लिए सभी प्रक्रियों को व्यापारियों की अपेक्षानुरुप सरलीकरण किया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए आज समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा से खुद को जोड़कर देख रहा है। यूपी निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है।

अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो गयी है। प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में जनअपेक्षाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। नगर निगम के संचालन में सभी के सुझावों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जनशिकायतों का गुणवक्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नगर निगम चुनाव संयोजक कमलेश श्रीवास्तव, डा नानक शरण, डा आफरोज, डा मंजूषा पाण्डेय, डा शालिनी शुक्ला, डा शहीदा रिजवी, डा केएस मिश्रा, डा जसप्रीत, डा अंकित स्वरुप, डा वीके गुप्ता, डा आनंद शुक्ला समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों की मौजूदगी रही।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रोटी तभी अच्छी बनती है जब उलट-पलट कर सेंकी जाए : गंगा सिंह यादव

पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत