भव्य राममंदिर निर्माण ही रामअचल गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि : केशव प्रसाद मौर्य

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डीप्टी सीएम ने राम मन्दिर आन्दोलन में बलिदानी कारसेवक राम अचल गुप्ता की प्रतिमा का किया अनावरण

रूदौली। 2 नवम्बर 1990 में मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले रुदौली के शुजागंज बाजार निवासी राम अचल गुप्ता के समाधि स्थल में स्थापित मूर्ति का अनावरण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के हाथों मंगलवार को संम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि शुजागंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में शहीद कारसेवक का समाधि स्थल बना है करीब दस वर्ष पूर्व रामअचल गुप्ता की प्रतिमा की स्थापना समाधि स्थल पर की गई थी।लेकिन परिजनों द्वारा किसी बड़े भाजपा नेता द्वारा प्रतिमा का अनावरण कराए जाने की मंशा व्यक्त की गई थी।

कार्यक्रम स्थल पहुचने पर सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।तत पश्चात बलिदानी कारसेवक की समाधि पर पुष्प अर्पित कर हुतात्मा को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।दोपहर में पहुँचे केशव प्रसाद मौर्या का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा फूलो की माला व जय श्री राम के उदघोष के साथ स्वागत किया गया।कार्यक्रम स्थल पहुचने पर सर्वप्रथम कारसेवक रामअचल गुप्ता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा राम अचल गुप्ता की मूर्ति का अनावरण किया गया। उन्होंने मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया। मंच पर उन्होंने राम अचल गुप्ता की पत्नी राजकुमारी,पुत्र संदीप व संजय गुप्ता को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण ही हुतात्मा रामअचल गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अनावरण कार्यक्रम सम्पन्य होने के तुरंत पश्चात उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओ से क्षेत्र के विकास के सम्बंध में चर्चा की।क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव व अधिकतर कार्यकर्ताओ ने सरयू नदी पर स्थाई पुल व किसानों की समस्या को देखते हुए रौनाही तटबन्ध पर पम्पिंग स्टेशन बनाए जाने की मांग की है।जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान की है।कार्यक्रम सम्पन्य होने के पश्चात रुदौली रेलवे क्रासिंग पर निर्माणधीन उपरगामी सेतु का निरीक्षण कर अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़े  महापौर के निरीक्षण में खुली जलकल विभाग की पोल

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,शिव गोविंद पांडेय,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रघुनंदन चौरसिया,अजित प्रताप सिंह,जगत नारायण पांडेय,राज किशोर सिंह,प्रहलाद चंद्र गुप्ता,सन्तोष यादव,निर्मल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान रुदौली नगर पालिका परिषद के सभासदो का एक प्रतिनिधि मंडल सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।ज्ञापन में सभासदों की पेंशन सहित अन्य 4 मांगे शामिल रही।इस अवसर पर सभासद आशीष कैलास वैश्य,कुलदीप सोनकर, राम सनेही लोधी, उमाशंकर, कसौधन बुधराम लोधी सुरेश धानुक राजकुमार शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya