जयपुरिया व उदया में हुआ प्रधानमंत्री के सम्बोधन का लाईव प्रसारण
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों और अभिभावकों को किये गये सम्बोधित का लाईव प्रसारण जिले में सेठ एम आर जयपुरिया व उदया पब्लिक स्कूल में किया गया। लाईव प्रसारण को छात्र छात्राओं के साथ भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी देखा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने उदया पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री के सम्बोधन के उपरान्त कहा कि छात्र हमारे देश का भविष्य है। देश का भविष्य हर समय उज्जवल हो इसकी चिंता सदा देश के प्रधानमंत्री को रहती है। छात्रों को प्रगति के पथ पर सदा अग्रसर रहने के लिए जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया वह अपने आप में अद्भुत क्षण है। शिक्षा में सुधार लाने के लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार कई उल्लेखनीय कदम उठाये है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डा चंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अच्छी शिक्षा व बेहतर शैक्षिण परिवेश प्रदान करने के लिए सरकार सदा कटिबद्ध रही है। प्रधानमंत्री देश भविष्य को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं उनसे संवाद स्थापित कर रहे है। सेठ एम आर जयपुरिया में भाजपा नेता अमल गुप्ता ने कहा कि परीक्षा को लेकर अक्सर छात्रों में डिप्रेशन की शिकायतें रहती है। छात्रों के अन्दर आने वाले इस डिप्रेशन को दूर करने की चिंता स्वयं देश के प्रधानमंत्री कर रहे है। उनके लिए पूरा देश ही परिवार की भांति है। जिसमें हर व्यक्ति की दुख को दूर करना उनका संकल्प है। जिसके तहत योजनाओं के जरीए बिना भेदभाव के सभी को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, रजीत पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, संदीप वैश्य, परमानंद मिश्रा, नागेन्द्र सिंह लल्लू, विद्याकांत द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।