कहा -गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करने की पूरे देश में साजिश चल रही है
अयोध्या। माहौल खराब करने में भाजपा व आरएसएस माहिर हैं हिन्दू-मुसलमान को आपस में लड़ा कर उनकी एकता अखंडता को खंडित करने का काम सिर्फ भाजपा व आरएसएस के लोग करते हैं। गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करने की पूरे देश में साजिश चल रही है। यह बातें समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री एवं फैजाबाद मंडल के प्रभारी आबिद रजा खान ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में कहीं। श्री खान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी जन जागरण अभियान के तहत फैजाबाद आकर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश सुनाया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के लोग मंदिर मस्जिद का मुद्दा चुनाव में उठाकर माहौल को गर्म करते हैं। देश की जनता सिर्फ और सिर्फ विकास व तरक्की चाहती है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि देश की जनता अफवाह फैलाने वालों को व भाई को भाई से लड़ाने वालों को आगामी लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चांद ने किया था। सभा की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राइन व संचालन सभा के जिला महासचिव अरशद आलम मोनू ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला महासचिव बख्तियार खान, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष सरफराज नसरुल्लाह, सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा, महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, वसी हैदर गुड्डू, हसन इकबाल, सलमान खान, मोहम्मद अपील बबलू, कामिल हसनैन, राजू वारसी आदि ने संबोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर मुशीर खान, नजीर इदरीसी, शाहिद खान, अहमद खान, गफ्फार सिद्दीकी, फैज मोहम्मद, बबलू खान, आमिर खान, आलम खान, तालिब खान, मोहम्मद शाहबाज, रईस अंसारी, शेखू खान, समीर खान, फैज मोहम्मद आदि ने पूर्व राज्यमंत्री का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।