मंडलायुक्त ने दिव्य दर्शन केंद्र का फीता काटकर किया उदघाटन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या विकास प्राधिकरण के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन बृहस्पतिकुण्ड, अयोध्या धाम में श्रद्वालुओं की सुविधा के दृष्टिगत यात्री निवास व नगर निगम अयोध्या एवं विकास प्राधिकरण के संयुक्त नवीन कार्यालय निर्माण का स्थलीय निरीक्षण तथा हनुमानगढ़ी पर स्थायी दिव्य दर्शन केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान टेढ़ीबाजार चौराहे पर बनाये जा रहे बृहस्पतिकुण्ड का निरीक्षण करते हुये किये जा रहे निर्माण कार्यो को देखा गया और निर्देश दिये गये कि कुण्ड को आकर्षक बनाया जाय तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बृहस्पतिकुण्ड पर नगर निगम की होर्डिग्स फ्रेम को हटवाने, विद्युत पोलों को पुनः स्थापित किये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी करते हुये कुण्ड की नियमित साफ सफाई कराने तथा कार्य में इस्तेमाल की जा रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुये आगामी सितम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिकुण्ड में दक्षिण भारत द्वारा निर्मित तीन विभूतियों की मूर्तियों को स्थापित किया जायेगा।

इसके बाद मण्डलायुक्त ने हनुमानगढ़ी पर राज द्वार पार्क का निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय और इसको अयोध्या में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षित बनाया जाय। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस्तेमाल किये जा रहे गमलों को तत्काल हटाते हुये गुणवत्ता पूर्ण गमले लगाये जाय और उसमें आकर्षक फूल वाले पौधे लगाये जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिडको को निर्देश दिये कि निर्माण किये जा रहे थ्रीयेटर व फर्स आदि कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए विकसित किये जा रहे अन्य सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाय व आकर्षक बनाया जाय।

इसे भी पढ़े  मरीजों को नहीं मिल पा रही एक्स-रे फिल्म

मण्डलायुक्त ने अगले चरण में राज्य स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत जनपद अयोध्या के नगर निगम अयोध्या धाम में श्रद्वालुओं की सुविधा के दृष्टिगत निर्माणाधीन यात्री निवास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, जहां प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा यात्री निवास के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि वर्तमान में बाउण्ड्रीवाल व फाउण्डेशन का कार्य प्रगति पर है जिस पर उन्होंने कहा कि यात्री निवास के आकर्षण के लिए सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर को समिति से अपू्रव कराने के बाद इस्तेमाल में लिया जाय।

तत्पश्चात सिविल लाइन में निर्माणाधीन नगर निगम अयोध्या एवं विकास प्राधिकरण की संयुक्त नवीन कार्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण करते हुये निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को देखा गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता जांच करा ली जाय तथा इस्तेमाल किये जाने वाले टाइल्स, स्वीच, दरवाजे आदि को अच्छी क्वालिटी के लगवाये जाय और फारसिलिंग व दीवारों पर इस्तेमाल होने वाले पेंट को एक बार अवश्य दिखाने के पश्चात ही लगाया जाए।

मण्डलायुक्त ने राज द्वार पार्क के निरीक्षण के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा हनुमानगढ़ी के समीप नवनिर्मित स्थायी दिव्य दर्शन केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और 6डी वर्चुअल टूर/डिजिटल अनुभव पर अयोध्या दर्शन को देखा गया। उन्होंने दिव्य दर्शन केन्द्र के संचालक से पर्यटकों को दिखायी जाने वाले अनुभवों के विषय में जानकारी ली तथा केन्द्र को आकर्षक बनाने के लिए पौधे लगाने आदि के निर्देश दिये गये। इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya