-चिकित्सालय के गेट पर निर्माण सामग्री व गंदगी पाये जाने पर जताई नाराजगी
अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय अयोध्या का स्थलीय औचक निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के गेट पर निर्माण सामग्री व गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों को चेक करते हुए पाया कि एक यंत्र की एक्सपायरी तिथि बीत चुकी है, जिसको बदलने तथा सभी अग्निशमन यंत्रों को चेक कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये गये। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मरीजों एवं उनके अभिभावकों से वार्ता करते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां ही लिखी जाय तथा जो दवाइयां उपलब्ध नहीं है उनको प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों से क्रय किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0 के विभिन्न कक्षों तथा परिसर में स्थापित ब्लड बैंक, फिजियोथैरेपी सेंटर, आई0सी0यू0 वार्ड, पेडियाट्रिक वार्ड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया और साफ सफाई की कमी पाए जाने पर सफाई कान्टैक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि परिसर में मौजूद विभिन्न निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी करायी जाय तथा परिसर के नाली निर्माण सहित अन्य मरम्मत कार्यो के लिए भेजे गये प्रस्ताव की जानकारी करते हुये जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान परिसर में बनाये गये रैन बसेरे पर ताला लगा पाये जाने पर नाराजगी जतायी और कहा कि इसको प्रयोग में लाया जाय तथा आक्सीजन प्लांट का भी पूर्ण उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लिए पकाये जा रहे भोजन कक्ष को भी देखते हुये मरीजों को वितरित किये जा रहे भोजन एवं दूध की जानकारी ली गयी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि खाने में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ायी जाय एवं मीनू के अनुसार खाना बनवाकर वितरित कराया जाय।
उन्होंने परिसर में वाहनों की पार्किंग की मनमानी व्यवस्था को देखते हुये उसको सुव्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय श्री सर्वेश कुमार ने विभिन्न पटलों के विषय में जानकारी मण्डलायुक्त महोदय को प्रस्तुत की गयी और मण्डलायुक्त महोदय ने चिकित्सकों की कमी के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिये।
जिला चिकित्सालय को आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रखीं अहम मांगें
अयोध्या। जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ तथा आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा से भेंट कर अस्पताल की लम्बित आवश्यक कार्यों पर चर्चा किया। इस संर्दभ में प्रस्ताव सीएमएस जिला चिकित्सालय के माध्यम से प्रमुख सचिव को भेजा गया है।
विधायक ने अस्पताल में जी-फाइव भवन के निर्माण, ब्लड बैंक में दो नए कमरों की व्यवस्था, नाला-ड्रेनेज व्यवस्था के सुधार और अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए 400 केवीए का नया जेनरेटर उपलब्ध कराने की मांग रखी। वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या का जिला चिकित्सालय प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आदर्श अस्पताल बने, यह हमारा संकल्प है।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित पुराने सीएमओ कार्यालय के स्थान पर पांच मंजिला भवन (जी-फाइव भवन) बनने से पार्किंग की समस्या दूर होगी और मरीजों को व्यवस्थित उपचार सुविधाएं मिलेंगी। नाला-ड्रेनेज सुधार से जलनिकासी सरलता से होगी। बताया कि अभी अस्पताल में 250 केवीए का जेनरेटर है विद्युत सप्लाई बाधित होने पर उसी पर पूरा लोड आ जाता है, इसलिए 400 केवीए का नया जेनरेटर बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है। भवन विस्तार, ब्लड बैंक सुदृढ़ीकरण, जल निकासी और बिजली जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं के सुदृढ़ होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी।