आने वाला समय अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाला : वेद गुप्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन का हुआ वार्षिक सम्मेलन


अयोध्या। स्थानीय प्रेस क्लब सिविल लाइन में फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाला समय है, ऐसे में जब अयोध्या पूरी तरह सज-संवर जायेगी , तो ऐसे में फोटोग्राफी के व्यवसाय की अनेकों असीम संभावनाएं होंगी , अयोध्या में इस व्यवसाय का भविष्य निःसन्देह बहुत ही सुन्दर है, फिर भी आप सभी के किसी भी प्रकार के व्यावसायिक समस्याओं में, मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा । सम्मेलन को संबोधित करते हुए संरक्षक सभाराज वर्मा ने कहा कि आप लोगों का प्रयास सारणी है मैं आपके हर संघर्ष में आपके साथ हूं।

सम्मेलन में अपने संबोधन में संरक्षक देवेंद्र अग्रहरि ने कहा की एकजुटता में ही सारी शक्ति समाहित है, आपकी एकजुटता ही आपकी पहचान है। वहीं संस्था के संरक्षक मंडल के केशव बिगुलर एडवोकेट ने कहा कि आपको जो भी विधिक सहयोग की आवश्यकता होगी मैं सदैव आपके लिए संघर्षरत रहूंगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विधायक व संरक्षक गण सभाराज वर्मा, देवेंद्र अग्रहरि, केशव बिगुलर, घनश्याम अग्रहरि व जिला अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके व चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में जुझारू व कर्मठ छायाकार बन्धुओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री अरुण अग्रहरी ने किया, वहीं कार्यक्रम के बेहतर संयोजन में जिला प्रभारी शिव भवन, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार मौर्य, कृष्ण कुमार व कोषाध्यक्ष पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

इसे भी पढ़े  प्रतियोगिताओं के विजेता को विधायक ने किया सम्मानित

सम्मेलन में जिला प्रवक्ता के रूप में अनुज कुमार सिंह व अमन कुमार को जिला मीडिया प्रभारी के लिए नियुक्ति करते हुए, तीन अन्य तहसीलों के अध्यक्षों का भी मनोनयन किया गया जिसमें जमुना प्रसाद को तहसील सोहावल, संजय पासवान को मिल्कीपुर, तथा शिवम् पटेल को तहसील सदर का अध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन मंत्री शंभू, अयोध्या प्रभारी विपिन गुप्ता, अयोध्या धाम प्रभारी अंकित पासवान, अयोध्या कैन्ट प्रभारी अंकित गोयल, जिला सचिव इंद्रजीत, संयुक्त सचिव शिवकुमार, मंत्री डिंपल व प्रदीप वर्मा तथा कार्यकारिणी के दिनेश कौशल, राज सेन मौर्य, शत्रुघ्न, जितेंद्र प्रताप, मनोज, अमन कुमार, रोहित यादव, मयंक कुमार व राजेश यादव सहित सैकड़ों छायाकार फोटोग्राफर बंन्धु उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya