-दो माह तक चले कार्य के बाद डोनेशन कक्ष में फॉल सीलिंग, आकर्षक लाइटें व झूमर लगवाया गया
अयोध्या। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के डोनेशन कक्ष का सौंदर्यीकरण कराया गया है। इसका सीएमएस डॉ.एके सिन्हा ने उद्घाटन किया है। इस कक्ष में मरीजों को दवा भी मिल जाया करेगी। ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ.मोहम्मद सादिक ने बताया की दो माह तक चले कार्य के बाद डोनेशन कक्ष में फॉल सीलिंग, आकर्षक लाइटें व झूमर लगवाया गया है।
उन्होंने बताया की हमारे पास चार चेयर भी है। सीएमएस डॉ.एके सिन्हा ने बताया कि कई बार देखा गया है की कुछ लोग शिकायत करते हैं की रक्तदान के बाद उन्हें उल्टी, चक्कर आ रहा है। इसे देखते हुए मेडिसन ट्रॉली रखवाई गई है। इसमें तमाम जरूरी दवाएं रखी जाएंगी। डोनेशन रूम में ही एक बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर डॉ.फ़ुजैल अंसारी, फार्मासिस्ट हनुमत दूबे, विजय वर्मा व संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।