सोहावल। कोर्ट फाइल से छेड़छाड़ कर एक पक्ष से सौदे बाजी करते हुए सात पेज बयान बदलने वाले आरोपी लिपिक नन्हे सिंह के बिरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़े युवक मोहतसिम निवासी जगनपुर को पुलिस पहले ही जालसाजी की संगीन धराओ में जेल भेज चुकी है।
जानकारी के अनुसार बीते पखवारा तहसील के लिपिक नन्हे सिंह ने जगनपुर के एक युवक की मिली भगत से नकल तैयार करके देने के बहाने न्यायालय से फाइल निकाला और धारा 34 के एक मुकदमे से जुड़ी फाइल में छेड़छाड़ कर एक पक्ष से दर्ज बयान के सात पेज फाड़ कर निकाल दिए स्वयं बयान लिखकर पेज जोड़ दिया।
कूट रचना करते हुए तत्कालीन तहसीलदार मनोज कुमार सिंह का फर्जी हस्ताक्षर बनाया और फाइल निर्णय के लिए न्यायालय में दे दिया। न्यायालय के पेसकार अंजनी कुमार द्वारा मामला पकड़े जाने के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उपजिला अधिकारी व तहसीलदार ने मिलकर न सिर्फ आरोपी युवक से असली बयान के कागजात बरामद कराये बल्कि लिपिक व युवक के बिरुद्ध रौनाही पुलिस को जांच एवम कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में पहले पुलिस ने आरोपी युवक को केस दर्ज कर गिरफ्तार किया और जेल भेजा बाद में छानबीन पूरी करते हुए आरोपी लिपिक को भी रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली।जारी विज्ञप्ति में थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया आरोपी लिपिक को धारा 409,420,467,468, 471 आई पी सी में जेल भेजा जा रहा है।