-16 नामजद समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार सिंह रानू को चुनाव की पूर्व संध्या पर जबरन जुलूस निकालना और प्रशासन से भिडना महंगा पड़ गया मौके पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जहां जुलूस को तितर-बितर कर दिया वही 16 नामजद लोगों समेत 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध चुनाव में खलल डालने सरकारी कार्य में बाधा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थानाध्यक्ष खंडासा नीरज सिंह की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों एवं कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए खण्डासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी प्रधान पद के उम्मीदवार अनूप कुमार सिंह रानू द्वारा मतदान की पूर्व संध्या पर देर शाम एक बड़ा जुलूस निकाला गया था जिसकी न तो अनुमति ली गई थी और न ही उसमें कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन किया गया था सूचना के बाद जब स्थानीय पुलिस पहुंची तो प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने जुलूस को तितर-बितर करा दिया और प्रधान पद के प्रत्याशी अनूप कुमार सिंह रानू, विजय सिंह, दिनेश सिंह, रवि सिंह, विपिन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, राजाराम, राज बहादुर, जीत बहादुर, राम मनोहर, संतराम, गोलई, कौशल किशोर, बलराम समेत 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया पुलिस ने बताया कि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है मामले की जांच की जा रही है।