-नवोदय 2.0 पुरातन छात्र समागम अयोध्या में संपन्न
अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में नवोदय 2.0 पुरातन छात्र समागम का भव्य आयोजन किया गया। समागम समारोह में हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदेश के विभिन्न नवोदय विद्यालयों के पुरातन छात्र शामिल हुए। कई वर्षों के बाद एक दूसरे का साथ मिलने पर सभी पुरातन छात्रों के चेहरे खिले हुए और उत्साह से लबरेज नजर आए। पुरातन छात्र समागम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के डिप्टी कमिश्नर वीके सिन्हा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम औपचारिक शुरूआत किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विभिन्न जनपदों से आए नवोदय विद्यालयों के प्राचार्य,पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक डॉ राम चंद्र ने बताया की नवोदय एलुमिनी 2.0 कराने का उद्देश्य पुरातन छात्रों के मध्य संवाद स्थापित करते हुए उनके मध्य आपसी सामंजस्य बनाना तथा ऐसे पुरातन छात्र जो व्यवसाय में सफल हो गए उनके माध्यम से नवोदयन के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना व लोगो की मदद करना। इस मौके पर रोजगार छात्रों के लिए एक रोजगार एप लांच किया गया।कार्यक्रम का संचालन सदक हुसैन ने किया।
कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से मुकेश प्रताप सिंह,प्रो शैलेंद्र वर्मा,प्रदीप पटेल,राज बहादुर निषाद,केशव राम,अत्येंद्र माथुर,महेश त्रिपाठी,रामधन गौतम,अखिलेंद्र वर्मा,डॉ बृजेश प्रताप सिंह,राम प्रगट रावत,धर्मपाल पाण्डेय,सुधांशु मिश्रा,वीर सिंह यादव,सुरेंद्र चौधरी,अमुकेश्वर,अखंड प्रताप,प्रज्ञा पांडेय,रोहित मिश्र,पंकज आर्य,गिरधारी लाल वर्मा,वकार अहमद,निमिष तिवारी,ज्ञान प्रकाश वर्मा,चंद्रशेखर आजाद,कमल कुमार,मोहम्मद दानिश, बशर नवाज,शादाब आलम,दिलीप शुक्ला,रवि कनौजिया,अवनीश पांडेय,अमरजीत, संतराम,दीपक कुमार,हरिश्चंद्र,पवन आनंद,नीरज शुक्ला,बृजेश कुमार,चंद्रशेखर,आनंद मणि त्रिपाठी,प्रतिमा,गरिमा,अर्चना द्विवेदी, मानस मणि तिवारी,सफात अहमद,राजेश कुमार समेत सैकड़ो अन्य साथियों का विशेष योगदान दिया।अगले वर्ष मेरठ में होने वाले पुरातन छात्र समागम को आयोजित कराने के लिए मेरठ मंडल को आयोजन समिति की तरफ से बैटर्न प्रदान किया गया ।