अयोध्या महायोजना 2031 पर हुआ मंथन

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण की हुई 82वीं बोर्ड बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण की 82वीं बोर्ड बैठक का आयोजन विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी नितीश कुमार, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह सहित नामित सदस्य, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के निर्णय के अनुपालन आख्या पर समीक्षा की गयी तथा प्रस्तुत प्रस्तावों पर की गयी अद्यतन कार्यवाही का जायजा लिया गया। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या महायोजना 2031 के लिए तैयार किये जा रहे सभी प्रस्तावों को शासन की मंशा के अनुरूप तैयार किया जाय तथा जो प्रस्ताव पूर्व में अनुमोदित किये गये है उनको भी गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये सम्पादित कराया जाय। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क मार्गो का प्रस्ताव जो तैयार किया जाय उसमें सभी सड़कें एक मानक के अनुसार रहे। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा यह ध्यान रखा जाय कि लोगों द्वारा सड़क की सीमा में जो निर्माण कार्य कराये जा रहे है उन पर प्रभावी कार्यवाही करें तथा भविष्य में कोई निर्माण कार्य न कराया जाय यह भी सुनिश्चित करें।

अयोध्या विकास प्राधिकरण की 82वीं बोर्ड बैठक में भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जीआईएस आधारित अयोध्या महायोजना 2031 तैयार किये जाने के सम्बंध में, श्रीराम प्रसाद वर्मा आदि द्वारा ग्रामसभा रानोपाली के गाटा संख्या-333, मांझा बरहटा के गाटा संख्या-1001 तथा मौजा जमथरा के गाटा संख्या-329 पर स्थित पेट्रोल पम्प के मानचित्र पर विशेष अनुमति से अनुमन्य उपयोग किये जाने के सम्बंध में कहा कि मौके पर जाकर निरीक्षण कर जांच के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने ग्रामसभा रानोपाली के गाटा संख्या-606 पर होटल तथा देवकाली के गाटा संख्या-454, 455 व 456 पर होटल के मानचित्र पर विशेष अनुमति से अनुमन्य उपयोग के सम्बंध में भी चर्चा की गयी।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन तक भाजपा-सपा में रहेगा घमासान

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-03 को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक

– मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-03 में अयोध्या मण्डल के जनपदों की प्रतिभाग करने वाली इकाईयों की समस्याओं के समाधान हेतु कमिश्नरी सभागार में बैठक आहुत की गयी। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान मेसर्स भगवती विनियर पा० लिवफतेहपुर सरैया के 0.666 हेक्टेयर भूमि को धारा 80 के अन्तर्गत पंजीकरण कराने के लिए उप जिलाधिकारी सोहावल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये तथा इस फर्म के जल निकासी हेतु उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं इकाई को आपसी समन्वय से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये।

मेसर्स यू०के० टेक्नोफूडस एण्ड बेबरेजज अमेठी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के समस्या के निस्तारण हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण अयोध्या मण्डल को निर्देशित किया गया कि वे अपने मुख्यालय से अनुश्रवण कर 30 जुलाई 2022 तक समस्या का समाधान कराया जाना सुनिश्चित करें तथा औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी अमेठी में 33/11 के0वी0 सब स्टेशन का निर्माण दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक सुनिश्चित किया जाय। जी०वी०सी० 3 में प्रतिभाग करने वाली अयोध्या मण्डल के जनपद अयोध्या की 12 इकाईयों, अम्बेडकरनगर की 5 इकाईयां, बाराबंकी की 44 इकाईयो, अमेठी की 20 इकाईयों एवं सुलतानपुर की 03 इकाईयां कुल 84 इकाईयों के सम्वन्ध मे इकाईवार प्रगति की समीक्षा की गयी तथा उठाई गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, ओ०डी०ओ०पी० मार्जिन मनी योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी। मानक के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधको एवं उपायुक्त उद्योगों को निर्देशित किया गया। उन्होंने उपायुक्त उद्योगो को निर्देश दिये कि इन इकाईयों की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक माह जनपद स्तरीय आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक में प्रस्तुत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।

इसे भी पढ़े  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग एच०पी०सिंह द्वारा किया गया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील गर्ग, उपायुक्त श्रम अनुराग मिश्रा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष सहाय पाठक, राजीव पाठक व श्रीमती सबिता भारती रंजन, सहायक आयुक्त उद्योग बाराबंकी श्रीमती शिवानी सिंह, पर्नीत कुमार सिंह अखिलेश कुमार अग्रवाल मण्डलीय अध्यक्ष आई.आई.ए. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आई.आई.ए. व अन्य सम्वन्धित विभागों के अधिकारियों व अन्य उद्यमीगण उपस्थित थे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya