भैंस लेकर गया बालक तालाब में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवकली माफी (बछौली मुतालबे ढेमा निवासी सुरेंद्र कुमार यादव का लगभग 11 वर्षीय पुत्र सत्यम 14 मार्च को लगभग 3ः30 बजे के करीब घर से भैंस चराने व नहलाने के लिए डेमा से दो सौ मीटर उत्तर स्थित तालाब में ले गया। भैंस तालाब तो चली गई, जाने कैसे सत्यम भी तालाब जा घुसा। काफी देर होने पर जब भैंस को लेकर सत्यम घर नहीं पहुंचा तो परिजन के द्वारा तालाश किया जाने लगा न मिलने पर उक्त तालाब पर जाकर देखा तो भैंस पानी में तैर रही बालक का पता नहीं अनहोनी शंका पर गांव के लोग भी जा पहुंचे किसी ने कोतवाली बीकापुर व तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी।जिस पर हंड्रेड डायल कोतवाली पुलिस तहसील प्रशासन पहुंचकर खोजबीन में लग गए हैं, लेकिन तालाब में गहरा पानी होने के नाते डूबे बालक का पता लगाने में देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगा। उक्त तालाब पर बीकापुर कोतवाली के एस आई राम वचन राम बीकापुर तहसीलदार दिग्विजय सिंह राजस्व कर्मी अवधेश कुमार अग्निशमन दस्ता की टीम हंड्रेड डायल पुलिस सहित सैकड़ों ग्रामवासी तालाब पर मौजूद बताए गए। बताते चलें कि मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई मनरेगा के तहत होने के साथ-साथ उक्त तालाब का पट्टा मछली पालन के लिए सुरेंद्र कुमार यादव के नाम से आवंटित किया गया हैं। इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है ।साथ गांव में शोक की लहर दौड़ गई । वहीं दूसरी तरफ तालाब में अधिक पानी होने से गोताखोरों की ढूंढने का प्रयास असफल होने पर तालाब का पानी निकासी के लिए काट कर पानी निकाला जा रहा है पानी कम होने पर एक बार तालाब में गोताखोर के द्वारा किया जाएगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya