असाध्य रोग से पीड़ित था युवक
अयोध्या। सरकारी जिला चिकित्सालय में भर्ती लापता मरीज का शव मेथोडिस्ट गल्र्स इण्टर कालेज परिसर में स्थित एक पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से कालेज में अफरा-तफरी मच गयी तथा इसकी सूचना तत्काल कैंट थाना पुलिस को दी गयी। कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से लटके युवक के शव को नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
असाध्य रोग से पीड़ित रेतिया निवासी 40 वर्षीय चैता निषाद पुत्र छेदी निषाद को उपचार के लिए सरकारी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। रविवार को सुबह लगभग 3.30 बजे वह शौंच करने जा रहा है कहकर अस्पताल से बाहर निकला। काफी देर तक जब वह अपने बेड पर नहीं लौटा तो वार्ड में तैनात नर्स ने इसे नोटिस में लिया और चिकित्सालय प्रशासन को सूचित किया। चिकित्सालय प्रशासन ने मरीज चैता निषाद जो अपनी बेड से लापता हो गया था उसको आसपास तलाश और परिवारीजनों से भी उसके बारे में जानकारी हांसिल करने की कोशिश की। परन्तु कोई भी कुछ बताने की स्थित में नहीं था। इसी बींच पता चला कि एक युवक का शव अस्पताल से लगभग आधा किमी दूर स्थित मेथोेडिस्ट गल्र्स इण्टर कालेज के पेड़ की डाल से लटका हुआ है। चिकित्सा और पुलिस प्रशासन की मदद से परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त किया। पुलिस का कहना है कि चैता निषाद अपनी बीमारी से तंग था और इसीलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। दूसरी ओर पोस्टमार्टम रिर्पोट में भी हैंगिग की पुष्टि कर दी है।