in ,

प्रदेश में आवारा पशु किसानों की सबसे बड़ी समस्या : अवधेश प्रसाद

-किसानों की समस्याओं को लेकर सपा हैरिग्टनगंज ब्लाक पर 22 को देगी धरना

अयोध्या। प्रदेश में आवारा पशु किसानों की सबसे बड़ी समस्या है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी लगातार आवाज उठा रही है लेकिन सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर वह 22 सितम्बर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज ब्लाक में फिर से धरना प्रदर्शन करेगे।

इस दौरान उन्होंने  कुमारगंज क्षेत्र में व्यापारियों की नाराजगी को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार द्वारा व्यापारियों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। जिस तरह से आगरा एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में किसानों को उनकी जमीन का पूरा मुआवजा दिया गया वैसा कुमारगंज में व्यापारियों के साथ नहीं हुआ है ना तो उन्हें पूरा मुआवजा मिला है साथ ही उनके घरों और दुकानों को जबरन भी गिरा दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो व्यापारियों को उनका पूरा मुआवजा दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव व छोटेलाल यादव भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अनीबुलियन कम्पनी का एक और डायरेक्टर गिरफ्तार

यूनियन बैंक दिया दुर्घटना बीमा का 05 लाख रूपये का चेक