in

अनीबुलियन कम्पनी का एक और डायरेक्टर गिरफ्तार

मिल्कीपुर। थाना कुमारगंज की पुलिस फरार चल रहे फ्राड पोजी कम्पनी के एक और डारेक्टर को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा। ज्ञात हो कि अनीबुलियन/आई विजन के नाम से पोजी कम्पनी बनाकर ऊंची व्याज का लालच देकर निवेशकों से  कई सौ करोड़ जमा करा लिया और पैसा वापस करने के समय कम्पनी के पदाधिकारी गायब हो गए । कई निवेशकों द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिनको पकड़ने के लिए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश से थानाध्यक्ष कूमरगंज संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा ने  हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर पोजी कम्पनी के डारेक्टर वांछित अभियुक्त आशीष तिवारी पुत्र राजेन्द्र कृष्ण तिवारी निवासी 134/8 रानीगंज थाना नाका लखनऊ वर्तमान पता कृष्णा अचार फैक्ट्री ग्राम बसावन पुरवा पश्चिम गांव रैथा रोड बख्शी का तालाब लखनऊ को इटौंजा मोड़ से गिरफ्तार किया जिसे सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा संख्या 237 / 2020 धारा 406, 420, 467, 468, 471,504 ,506 व 34 आईपीसी समेत कई अभियोग पंजीकृत हैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार यादव उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव समेत पुलिस के जवान शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले भी राम की शरण में : डा. दिनेश शर्मा 

प्रदेश में आवारा पशु किसानों की सबसे बड़ी समस्या : अवधेश प्रसाद