-नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का हुआ जोरदार स्वागत
अयोध्या। क्षेत्रवासियों को बिना किसी भेदभाव के समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा अभी तक जिन ग्राम सभाओं में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन सभी गांव में विकास की गंगा बहेगी उक्त बातें विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम सभा कछौली में रविवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह उर्फ रोहित ने समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। सम्मान समारोह के संयोजक अमर बहादुर रावत एवं ग्राम प्रधान सूबेदार यादव सहित ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि को 51 किलो के फूलों की माला से स्वागत सम्मान किया।
स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि ने राम गमन मार्ग से खनुवावां को जाने वाली सड़क को अतिशीघ्र सीसी रोड में परिवर्तन कराने का आश्वासन दिया तो सभी ग्राम वासियों ने जमकर तालियां बजाई और वाहवाही की। विदित हो कि ग्राम सभा जिला पंचायत क्षेत्र का बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण बरसों से उपेक्षित रही है। समारोह के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया जिसके समाधान कभी उन्होंने आश्वासन दिया। समारोह को ग्राम प्रधान सूबेदार यादव अमर बहादुर रावत आदि ने आभार व्यक्त करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया।
समारोह का संचालन विनय शंकर पांडे ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रमोद सिंह आशु अंकुर सिंह केके सिंह डॉ अभिषेक सिंह सहित एडवोकेट विजय कुमार प्रमोद रावत प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र वर्मा उदय भान वर्मा राम लखन यादव विनोद यादव अरुण रावत आदि मौजूद रहे।