-गरीब परिवार की लड़की की शादी में समाज सेवी संगठन ने सौंपा 5001 का चेक और अलमारी
सोहावल।जहाँ एक और लाकडाउन और कोरोना से हर व्यक्ति परेशान है वहीं दूसरी तरफ दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम गरीब परिवार की लड़कियों की शादियों में बढ़-चढ़ कर मदद कर रही है. इसी कड़ी में आज रांती की शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक अंतर्गत मंगलसी गांव में बेचू के घर पहुंची और पंचशील आदर्श सोसायटी के साथ संयुक्त रूप से एक आलमारी, साड़ियां और 5001 घ् का चेक लड़की की बड़ी बहन को सौपा. जिससे आंख से न देख पाने वाले पिता और परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया द्य इस मौके पर दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष समाज सेवी पटेल पवन वर्मा, डा0 सुरेंद्र कुमार, पिंटू गुप्ता, मनीष वर्मा, शुभम पटेल, आशीष सोनी, गोलू मोदनवाल, मो. फहीम, आदित्य यादव, जलज मौर्या, दया शंकर भारती, पिंटू मौर्या, संतन दीन, अरविंद कुमार एवं पंचशील आदर्श सोसायटी के अध्यक्ष सिया राम बाबू, उपाध्यक्ष डा0 राम भवन आदि मौजूद रहे।