-सपा नेता ने नाक कान गले के व आँखों के डॉक्टरों की ओपीडी चालू करने की किया मांग
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बाद ब्लैक फंगस जैसी बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन व राज्य सरकार से मांग की की समय रहते हुए इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है ,इसके लिए इसके इंजेक्शन व दवाइयां बाज़ारो में उपलब्ध कराई जाए ,
महानगर महासचिव ने कहा कि जैसा कि पता चला है कि अयोध्या में भी इसकी आमद की खबरे है कोई अनहोनी न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन को पहले से ही इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए ,नाक कान गले के व आँखों के डॉक्टरों की ओपीडी चालू करायी जाए व सभी सरकारी अस्पतालों में व प्राइवेट डॉक्टरों को निर्देश जारी किये जायें की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मरीज़ों को देखा जाए जिससे मरीज़ों को दिखाने में कोई परेशानी न हो ,आज जनता डॉक्टरों की ओपीडी न चालू होने से भी परेशान है इस पर भी ज़िला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए प्राइवेट डॉक्टरों की क्लिनिक खुलवाई जाए जिससे जनता को सहूलियत मिले।