-एसएसएसवी इंटर कॉलेज पुरातन छात्र परिषद की हुई बैठक
अयोध्या। जनपद ही नही उत्तर प्रदेश में अपने उत्कृष्ट शिक्षण के लिए विख्यात एसएसएसवी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद की कार्यकारिणी की बैठक आज विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। पुरातन छात्र परिषद प्रवक्ता दीप सहाय ने बताया कि परिषद संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी और डॉ मणिशंकर त्रिपाठी के दिशा निर्देश में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी ने कार्यकारिणी को उचित व आवश्यक सुझाव दिए जिसके अंतर्गत समन्वय बनाकर विद्यालय के पुरातन छात्रों की वरिष्ठ पहली पीढ़ी से लेकर वर्तमान युवा पीढ़ी तक जोड़ने के लिए कार्य योजना बनाने पर बल दिया व कार्यक्रम को और भव्य बनाने के के लिए आवश्यक सभी कार्यों को करने के लिए अपनी सहमति प्रकट की।
बैठक को संबोधित करते हुए पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष व समाजसेवी व्यापारी नेता जनार्दन पांडे बबलू पंडित ने कहा कि इस बार कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी बैठक मे उपस्थित पुरातन छात्र एवं विद्यालय के शिक्षक अनिल मिश्रा को बनाया गया।
परिषद सचिव रितेश जायसवाल व ललित रंजन भटनागर के द्वारा पुरातन छात्र समागम करवाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इस बार समागम फरवरी 2022 में संध्याकाल मे आयोजित किया जाएगा। परिषद वरिष्ठ सदस्य विजय सिंह बंटी ने कहा कि इस बार विद्यालय के उत्कृष्ठ छात्रों को भी पुरातन छात्र परिषद सम्मानित करेगा जिससे कि परिषद की कार्यप्रणाली की गरिमा और बढ़ाई जा सके। परिषद कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र वैश्य ने परिषद कोष की विस्तृत जानकारी देते हुए वृहद सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया जिसके लिए सामाजिक प्लेटफार्म समेत विद्यालय की उच्च श्रेणी कक्षाओं में भी संपर्क किया जाएगा।
उक्त सदस्यता अभियान के लिए जल्द गूगल फॉर्म लिंक प्रस्तुत किया जाएगा। वरिष्ठ सदस्य देवेश मिश्रा,राम लखन मौर्य,गिरीश चंद्र मौर्य ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। परिषद की वार्षिक पत्रिका ’अनुभूति’ में प्रकाशन के लिए सभी से 15 दिसंबर तक रचनाएं/लेख आमंत्रित किये गए हैं।