अयोध्या। आकाशवाणी फैजाबाद का वार्षिक संगीत समारोह रामनवमी के बाद आयोजित किया जायेगा। चूंकि शास्त्रीय गायक व वादकों पर आधारित यह संगीत समारोह आकाशवाणी परिसर में होगा इसलिए किसी भी तरह की अड़चन आयोजन में नहीं है। यह जानकारी कार्यक्रम अधिशाषी संजयधर द्विवेदी ने दिया।
उन्होंने बताया कि वार्षिक संगीत समारोह में आकाशवाणी व दूर्दशन के जुड़े ए श्रेणी के कलाकारों की भागीदारी रहती है विशेषकर शास्त्रीय संगीत के गायक व वादक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। लोक गायन को भी इस समारोह में स्थान देने की परम्परा रही है। वार्षिक संगीत समारोह की तैयारी की जा रही है और शीघ्र ही तिथि भी घोषित कर दी जायेगी। चूंकि समारोह आकाशवाणी परिसर में आयोजित किया जा रहा है इसलिए आम श्रोताओं की भीड़ इस आयोजन में नहीं होती है।
आकाशवाणी का वार्षिक संगीत समारोह रामनवमी के बाद
27
previous post