-हाईस्कूल व इन्टर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
अयोध्या। वजीरगंज जप्ती स्थिति मारवाड़ी सेवा सदन में फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे। एसोसिएशन के हाई स्कूल,इन्टर 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक छात्र/ छात्राओं को स्मृति चिन्ह, पौधा और अंगवस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अन्य प्रतिभाशाली बच्चों जिसमें अधा्त प्रताप सिंह (अर्श) फुटबॉल में असाधारण उपलब्धी के लिए तथा सुश्री अन्वेषा श्रीवास्तव को मंचों पर काव्य पाठ करने के लिए स्मृति चिन्ह पौधा और अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया गया। समाज में बदलाव या सामाजिक कार्य करने हेतु भागीरथ पचेरीवाला को समाज सेवा के लिए भगवानदीन निषाद और प्रदीप निषाद (सरयू नदी में डुबते हुए को बचाने के लिए) धनंजय पान्डे को (वृक्षारोपण के लिए) डॉ शाहेव उस्मानी (को आयुष्मान भारत में 500 से अधिक आपरेशन करने के लिए ) सतीश कुमार मेहंदीरत्रा और गुरदीप कुमार मेहंदीरत्रा को (समाज सेवा)के लिए अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन परिवार के प्रतिष्ठानों पर 20 बर्षो से अधिक समय से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले सागर, गुरु चरण और प्रकाश वर्मा को श्रीफल,दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में जनपद की सबसे अच्छी खुदरा प्रतिष्ठान के रख रखाव विक्रेता का पुरस्कार गैलेक्सी मेडिकल स्टोर नियावा को तथा थोक विक्रेता पुरस्कार न्यू एस आर फार्मा को दिया गया।
इस समारोह का आकर्षण मेनटर मोहम्मद जैद ने सभी लोगों का दिमाग में चल रहे संकेतों को बताया।मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ राष्ट्रीय गान के उपरांत किया गया उनके साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद, महामंत्री आनन्द अग्रहरि और कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में थोक विक्रेता प्रभारी राकेश सोनी फुटकर विक्रेता प्रभारी रूमी जकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दिवाकर उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल उपाध्यिक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव वरिष्ठ मंत्री शमशेर अली मंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन मंत्री शादाब खान कार्यकारिणी सदस्य राकेश सहदेव कृष्ण यादव विकास पांडे गोपीनाथ गुप्ता पंकज कुमार श्रीवास्तव मानवेंद्र प्रताप सिंह संजय जयसवाल शुभम सोनकर अखिलेश सिंह अभिषेक संगतानी राकेश गौड़ एवं मीडिया प्रभारी शरद सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान के उपरांत 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि जो संगठन के परिवार के लोग हमारे बीच नहीं रहे उनको समर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मयूरेश चतुर्वेदी ने किया।