धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भगवान श्रीराम को चढ़ाया गया छप्पन भोग, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

अयोध्या। रामनगरी में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रभु श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण जी के स्वागत में अयोध्या के मंदिर भक्ति और अस्था से सराबोर दिखे। रामजन्मभूमि मंदिर, कनक भवन, सीता-राम मंदिर, सियाराम किला, दर्शन भवन, गोकुल भवन, वेद भवन और गहोई मंदिर सहित हजारों मंदिरों में भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजन का भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और अन्नकूट आरती में भाग लिया। रामनगरी के हर कोने में भजन-कीर्तन की गूंज रही।

मंदिरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सियाराम किला के महंत करुणा निधान शरण, सीता-राम मंदिर के महंत जगतगुरु रामानंदाचार्य, दर्शन भवन मंदिर की महंत ममता शास्त्री और गोकुल भवन मंदिर के महंत पशुराम दास के नेतृत्व में अन्नकूट के आयोजन पूरे विधि-विधान से संपन्न हुए। मंदिरों के रसोई घरों में पुड़ियां, कचौड़ियां, मालपुए, खीर, चूरमा, सूरन का चोखा, महाप्रसाद, कढ़ी-दाल, आंवला, सोया-मेथी-पालक, सीताफल, अगस्त के फूल, दही-बड़ा, पंचमेवा और ऋतुफलों सहित छप्पन प्रकार के व्यंजन भक्तिभाव से तैयार किए गए। भंडार कक्षों में दिन-रात पकवान तैयार करने का काम चलता रहा।

भक्तों ने भगवान के भोग के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया। अयोध्या के मंदिरों में भक्ति का ऐसा आलोक फैला कि पूरा नगर राममय हो उठा। दीपोत्सव की आभा में सजी रामनगरी में अन्नकूट महोत्सव ने श्रद्धा, स्वाद और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। लक्ष्मण घाट क्षेत्र में स्थित नया मंदिर शीश महल में पारंपरिक रूप से अन्नकूट का त्यौहार मनाया गया, इस अवसर पर मंदिर के महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा के द्वारा मंदिर में आए हुए भक्तों एवं शुभचिंतकों को अन्नकूट का प्रसाद परोसा गया, इस अवसर पर मंदिर के महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परंपरा भगवान राम के वनवास से लौटने की खुशी और उनके स्वागत में मनाई जाती है, जब अयोध्यावासियों ने उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यंजन अर्पित किए थे।

इसे भी पढ़े  दरवाजा लगाने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि यह परंपरा कृष्णकाल से भी जुड़ी हुई है ,और भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी से भी जुड़ी हुई है, श्री भगवान श्री कृष्ण द्वारा इंद्र के घमंड को दूर करने के लिए जब गोवर्धन पर्वत उठाया गया था तब से ही अन्नकूट त्योहार मनाने की परंपरा प्रारंभ हुई, धर्म सेवा के प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय ने कहा कि यह पर्व भगवान राम के प्रति प्रेम प्रकट करने हेतु अयोध्या वासी मानते हैं अन्नकूट का प्रसाद चने वाले प्रमुख भक्तों में अमर सिंह ,नवीन सिंह, राजित राम शर्मा ,जगदंबा पांडेय ,जितेंद्र कुमार, अवनीश कुमार ,राजेश वर्मा ,मनका शर्मा ,कमलेश शर्मा ,शिवानी शर्मा स्वाति शर्मा, अशोक सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya