-प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन किए जा रहे आवेदन
अयोध्या। प्रदेश के पांचों कृषि विश्व विद्यालयों की उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर संभाल रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि यह परीक्षाएं 11 व 12 जून को आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिए कुल 11 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी कैटेट- 2025 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने की तिथि 17 मार्च 2025 से लेकर 7 मई 2025 तक निर्धारित की गई है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 मई है, उसके बाद किसी के भी फार्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पाठ्यक्रम का नाम,सीटों की संख्या,परीक्षा केंद्र, प्रवेश परीक्षा की अर्हता, ऑनलाइन आवेदन के लिए परीक्षा फार्म एवं अन्य विवरण उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2025 की अधिकारिक वेबसाइट upcatet.net एवं www.csauk.ac.in पर उपलब्ध है।
संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा से इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
संयुक्त प्रवेश परीक्षा से छात्र-छात्राएं आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।