अयोध्या। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जन्मोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत आज बाल साक्षरता केन्द्र धारा रोड पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के अध्यक्ष/संयोजक शक्ति सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों को पाठ्य सामग्री व ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया, साथ ही 20 जनवरी 2019 को होने वाले कार्यक्रम की चर्चा उपस्थित लोगों से हुई। इसके तहत रिकाबगंज स्थित जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल व दूध का वितरण किया जायेगा। उक्त अवसर पर सुप्रीत कपूर, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, केन्द्रीय दुर्गापूजा के मनोज जायसवाल, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, अमीर चन्द्र जायसवाल, केशव बिगुलर, अरुण कुमार शाही के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अजय रानी शर्मा, विभा शुक्ला मीना श्रीवास्तव, दिव्या शर्मा, रितु शाहनी, जेबा, ज्योति सेन, अंकिता, आरती गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नेताजी के जन्मोत्सव पर बच्चों में वितरित किया वस्त्र व पाठ्य सामग्री
18