अपर मुख्य सचिव सिचाई ने पुलिस लाइन, सीएचसी सोहावल व मंगलसी गांव का किया दौरा
अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास, व जिले के नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ गुरूवार को पुलिस कर्मियों के इलाज हेतु पुलिस लाइन में बनाए जा रहे 10 बेडेड कोविड-19 चिकित्सालय, सामु० स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल पर हो रहे टीकाकरण तथा तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत स्थित विकासखंड सोहावल के ग्राम पंचायत मंगलसी में कोविङ-19 से सम्बन्धित गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के इलाज हेतु बनाए जा रहे 10 बेडेड कोविड-19 चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अवगत कराया गया कि यहां पर पुलिस कर्मियों के इलाज हेतु 10 शैय्या की व्यवस्था की जा रही है जिसमें से दो शैय्याओं पर रेड क्रॉस से प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा होगी तथा 03 शैय्याओं पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान अधिकारी ने चिकित्सालय में बाकी बचे सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से इसका शीघ्र संचालन प्रारंभ प्रारंभ करने के निर्देश दिए जिससे आवश्यकतानुसार पुलिस कार्मिको को तत्काल उपचार की सुबिधा प्राप्त हो सके।
सीएचसी सोहावल में टीकाकरण का किया अवलोकन
-नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल पर हो रहे टीकाकरण का अवलोकन किया गया। जहाँ मौके पर टीकाकरण के दो-सत्रों का संचालन किया जा रहा था। सत्र-स्थल 01 पर 18-45 वर्ष के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा था, यहां निरीक्षण के समय तक कुल 30 व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके थे एवं सत्र-स्थल 02 पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण हो रहा था यहां पर 10 लोगो का निरीक्षण के समय तक टीकाकरण किया जा चुका था।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने दोनों सत्रों पर तैनात टीकाकरण टीम के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा टीकाकरण के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सभी सावधानियों को अनिवार्य रूप से अनुपालन करने तथा टीकाकरण सत्र पर आने वाले सभी व्यक्तियों को टीकाकरण संबंधी समस्त सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंगलसी गांव का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील व विकास खंड सोहावल के ग्राम पंचायत मंगलसी में कोविङ-19 संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण एवं इलाज हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में 05 मई से ही हाउस-टू-हाउस अभियान नियमित संचालित है इस दौरान पाए गए सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों चिन्हित कर उन्हें दवा किट प्रदान की जा चुकी है। और सभी का कोविड-19 कराने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 8000 की आबादी वाले इस ग्राम में सभी घरो में ग्राम निगरानी समिति द्वारा घर-घर भ्रमण कर 23 लक्षणात्मक व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया था जिनको पूर्व में ड्रग किट वितरित किया जा चुका है। गांव में कुल 06 कोविड धनात्मक व्यक्ति पाये गये थे जिनको आर0आर0टी0 के द्वारा 04 व्यक्तियों को लक्षणविहीन होने के आधार पर होम आइसोलेट करते हुए ड्रग किट उपलब्ध कराया गया था जो वर्तमान स्वस्थ्य है एवं होम आइसोलशन की अवधि पूर्ण कर चुके है, शेष 02 में 01 मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर एवं दूसरा निजी कोविड चिकित्सालय संजाफी में उपचार प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर लेखपाल ने अवगत कराया कि अप्रैल-मई माह में कुल 36 प्रवासी व्यक्ति वापस आये है जिनकी पोर्टल पर फीडिंग भी कर
नोडल अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक एवं उप-जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आज ही गांव के लक्षणात्मक व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया तथा ग्राम निगरानी समिति में सदस्यों को बढ़ाते हुए कई टीमें बनाकर आज ही पुनः घर-घर सर्वे करा लिया जाए और सिंप्टोमेटिक पाए गए सभी व्यक्तियों को तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध करा दी जाय तथा उनकी टेस्टिंग भी आज ही करा ली जाय। उन्होंने गांव में सार्वजनिक स्थल यथा स्कूलध्पंचायत घर में क्वारंटीन सेन्टर बनाये जाने एवं कम्युनिटीकिचन के संचालन हेतु उप-जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।