-विवि प्रशासन ने नामित जाँच अधिकारी की संस्तुति पर तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम के तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी किए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। इन्हें शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति 17 अप्रैल, 2025 यानि गुरूवार को समाप्त कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम में इन अतिथि प्रवक्ताओं से सत्र 2024-25 में सत्रांत 30 जून, 2025 तक अथवा सम्बन्धित पदों पर संविदा शिक्षकों की नियमानुसार नियुक्ति होने अथवा जो भी पूर्व में घटित हो, तक के लिए कोई अन्य आदेश निर्गत होने तक, अध्यापन कार्य सम्पादित कराये जाने की अनुमति प्रदान की गई थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए नामित जाँच अधिकारी के परीक्षण के उपरांत तीनों अतिथि प्रवक्ता दोषी पाया गए। इनके द्वारा सम्बन्धित के खिलाफ कठोर से कठोर प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामित जाँच अधिकारी के संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति समाप्त कर दी है।
11 अप्रैल, 2025 को अपराह्न 1ः15 बजे विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डाॅ0 पंकज एल जानी एवं अशोक देसाई द्वारा ‘नैक‘ की तैयारियों को परखने के लिए विभागों एवं पाठ्यक्रमों के शिक्षकों से संवाद व मूलभूत संसाधन की उपलब्धता को परखने के लिए गए थे। उसी समय पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम में शिक्षण अवधि में पाठ्यक्रम के अतिथि प्रवक्ता डॉ० शिव कुमार, डॉ० सुधीर सिंह एवं डॉ० देवेश प्रकाश कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी करते हुए पाये गये जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत एवं निष्पक्ष जाँच के लिए नामित जाँच अधिकारी नियुुक्त किया गया जिसमें तीनों अतिथि प्रवक्ता दोषी पाए गए।
जाॅच अधिकारी द्वारा सम्बन्धित के खिलाफ कठोर से कठोर प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गई। इससे पहले इन सभी प्रवक्ताओं से तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया था। जांच अधिकारी द्वारा तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के स्पष्टीकरण के परीक्षण के उपरांत शिक्षण कार्य नही कराये जाने की अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामित जाॅच अधिकारी की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति गुरूवार से समाप्त कर दी है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम के तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। इनसे अब शिक्षण कार्य नही लिए जाने हेतुु पाठ्यक्रम के समन्वयक को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।