अमानीगंज। खंडासा थाना क्षेत्र के शिवदासपुर ग्रंण्ट निवासी टेंट व्यवसायी का शव खुर्दहा चौराहे पर स्थित उसकी दुकान में शुक्रवार को सुबह फंदे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदासपुर ग्रण्ट निवासी टेंट व्यवसायी अरुण कुमार यादव (40) पुत्र स्वर्गीय महाराज दीन यादव खुर्दहा चौराहे पर किराए का मकान लेकर टेंट की दुकान करता था शुक्रवार को भोर में ही वह किसी को सामान देने की बात बताकर अपने घर से दुकान आया था सुबह काफी देर तक दुकान नहीं खुली तो परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो देखा सारे दरवाजे अंदर से बंद है अनहोनी की आशंका होने पर पुलिस को सूचना देने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरा खोला गया तो अरुण कुमार कमरे के अंदर फंदे से लटक रहा था मृतक के भतीजे मधुर की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया। हालांकि युवक के आत्महत्या किए जाने का कोई कारण अब तक नहीं पता चल सका है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्यवाही की जाएगी।
10