25 लाख रुपये की लागत से लाडली फाउंडेशन ने कराया निर्माण, महापौर ने फीता काटकर किया लोकार्पण
अयोध्या। नाका बाईपास चौराहे के ओवर ब्रिज के नीचे 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित 10 सीटर सुलभ शौचालय का लोकार्पण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस शौचालय का निर्माण नगर निगम ने स्वयंसेवी संस्था लाडली फाउंडेशन के तत्वावधान में कराया है। इस मौके पर पार्षद विकास कुमार एवं सूर्यकुमार तिवारी, अपर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ल एवं नागेंद्र नाथ, सफाई निरीक्षक राजेश वर्मा, लाडली फाउंडेशन के आकाश सिंह, भाजपा नेता रमेश राना आदि मौजूद थे। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि इस शौचालय में पांच-पांच सीट महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग हिस्से में लगाई गई है। इसे प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की अत्याधुनिक डिवाइस का प्रयोग किया गया है, जो अयोध्या में पहली बार किसी पब्लिक टॉयलेट में लगाया गया है। यह डिवाइस मीथेन गैस को नियंत्रित करेगी। फर्श की सफाई के लिए ऑटोमेटिक क्लीनर लगाया गया है। महापौर ने इस मौके पर शौचालय के सामने बनाए जा रहे पार्क का नाम लाडली वाटिका करने की मांग को स्वीकार किया और पांच बेंचे आने वाले लोगों के बैठने के लिए पार्क में लगवाने का ऐलान किया।