Breaking News

अयोध्या में कोराना पॉजटिव के दस नये मरीज, सात हुए ठीक

जनपद में एक्टिव केस की तादात हुई 53

अयोध्या। जनपद अयोध्या में कोराना पॉजटिव के 10 नये मरीज जहां मिले हैं वहीं सात मरीज ठीक होकर घर भी भेजे गये। मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की तादात 53 हो गयी है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को विकास खण्ड मया बाजार के रजपलिया में एक, मया बाजार के सरायबेरी में एक, हैरिग्टनगंज के शाहगंज पंडित का पुरवा में एक, मसौधा के बांके गांव में एक, मवई के बदलापुर में एक, बीकापुर के रामपुर भगन में 5 कुल 10 नये कोरोना पॉजटिव मिले हैं। इसी तरह ठीक होने वाले मरीज विकास खण्ड बीकापुर के सोनखरी का एक, तारून के इमिलिया का एक, पूराबाजार के भदौली खुर्द में एक, अमानीगंज के देवगांव में दो, पूराबाजार के नारायनपुर में दो कुल सात मरीज शामिल हैं। जनपद में अबतक कुल 183 करोना पॉजटिव पाये गये हैं जिनमें 126 मरीज ठीक हो चुके हैं। पॉजटिव मरीजों का इलाज एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 36 व एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 23 का संस्थागत इलाज किया जा रहा है।

रामपुरभगन व सोनखरी गांव का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एसएसपी आशीष कुमार तिवारी के साथ रामपुर भगन व सोनखरी का किया स्थलीय निरीक्षण। उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह व एमओेआईसी को दिए आवश्यक निर्देश। बाजार को भी पूर्ण रूप से बंद रखने के दिये आदेश। दवा व किराने की सिर्फ एक-एक दुकानदार को होम डिलीवरी के लिए अनुमति देने के साथ सभी को घरों में रहने को कहा गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से कहा मास्क न पहनने वालो पर करे शक्ति करे जो गरीब है उन्हें निशुल्क मास्क उपलब्ध कराये।
क्षेत्र के सभी की जाँच कराये की किसी मे सर्दी जुकाम खाँसी बुखार के लक्षण तो नही है। जो बुजुर्ग व निर्धन है उन्हें इम्युनिटी बढ़ाने हेतु चवनप्राश,गिलोय, व अर्शेनिक-30 की होम्योपैथी दावा निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ अन्य सभी को इम्युनिटी बढाने के वे सभी उपाय बताए जो स्वस्थ विभाग की गाइड लाइन में बताई गई है। जिलाधिकारी ने मौके पर ही दुकानदारों के यहाँ के रजिस्टर का अवलोकन कर सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों के सर्विलेंस कर जांच कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एसडीएम, एमओेआईसी से कहा कि किसी भी दशा में संक्रमण बढना नही चाहिए चाहे इसके लिए शक्ति ही क्यों न करनी पड़े। किसी भी दशा में दोनों क्षेत्रों को क्लस्टर नही बनने देना है। उन्होंने बाजार एवम गांव को टीमें लगाकर क्षेत्र को विसंक्रमित कराने के नही निर्देश दिए। एसएसपी आशीष तिवारी ने शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ मार्केट की बन्दी निर्धारित अवधि तक कड़ाई से कराने को कहा। जिलाधिकारी ने 500 मास्क, चवनप्राश गिलोय उप्लबध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। ज्ञातब्य की रामपुर भगन में 7 संक्रमित तथा सोनखरी 8 संक्रमित व्यक्ति मिले है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नही है जिला प्रशासन पूर्ण रूप से आपके साथ है। स्थानिए प्रशासन का सहयोग करे ,मास्क पहने ,यथासम्भव घर मे भी मास्क पहने रहे,न तो कही जाए न ही किसी को घर आने दे ,अपनी इम्युनिटी बढ़ाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। गरम् पानी पिये। गर्म भोजन करे संक्रमण से अपने आपको बचाये। समय-समय पर साबुन पानी से अपने हाथों को सैनेटाइज करते रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  संत कंवर की पुण्यतिथि पर सिंधी विद्यार्थियों ने स्मरण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

About Next Khabar Team

Check Also

किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप

-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.