चिलचिलाती धूप में स्कूल से लौट रहे बच्चे
अयोध्या। दिन प्रतिदिन सूरज का आग उगलना जारी है। बढ़ते तापमान के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है जो खड़ी दुपहरिया में चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए अपने घर स्कूल से वापस लौटते हैं। जिला प्रशासन इस समस्या को गम्भीरता से नहीं ले रहा है शायद उसे कुछ बच्चों के बीमार होने का इंतजार है।
मौसम विभाग की माने तो गुरूवार को अधिकतम तापमान 43 डिसे व न्यूनतम तापमान 28 डिसे रहा। बुधवार को तापमान 44.5 डिसे था जो सप्ताह में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। कृषि विवि के मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि कोई भी हालात ऐसे नहीं बन रहे हैं जिनसे बरसात हो। वर्षा होने के बाद ही चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिल पायेगी।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 48 घंटो में गर्मी का कहर और बढ़ेगा। आगामी दो दिनों तक गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए फैजाबाद के जिलाधिकारी को लू से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने की सलाह दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 मई तक चलने वाली गर्म हवाओं के कारण लोगों का दोपहर में घर से निकलना कठिन हो जायेगा।