अयोध्या। मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बचकुना में 15 यादव व नेवाज का पुरवा में 10 यादव, सरूरपुर में 2 यादव व बीकापुर विधान सभा के ग्राम वीरभानपुर में 15 यादव परिवारों की गृहस्थी आग लगने से खाक हो गयी। अग्निकाण्ड की सूचना मिलने पर समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को पीड़ितों के पास भेजकर प्रत्येक को दरी, चादर, महिलाओं को वस्त्र और पांच-पांच सौ रूपये की नकद सहायता दिलाया। अग्नि पीड़ितों ने समाजसेवी के पुत्र अंकित पाण्डेय को बताया कि अभी तक उन्हें किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है। इस मौके पर अनिल पाण्डेय फौजी, फरीद अहमद, नकुल, कमलापति मिश्रा आदि भी मौजूद थे।
27