प्रशासन ने पानी निकलवाने के लिए जेसीबी मंगवाई लेकिन समाधान नहीं हो सका
सोहावल। तहसील परिसर सप्ताह भर से जल भराव से घिरा है। नाले को पाट कर अबैध कब्जा कर दुकान चलाने वालों ने उप-जिलाधिकारी को भी आइना दिखाया और नाले से हटना तो दूर चेतावनी तक अनसुनी कर दी।तहसील के अधिवक्ताओं का आक्रोश उबाल खा रहा है। तहसील मार्ग पर अपनी कुर्सी डाल कर वादकारियों को सुनने की तैयारी में है।
तहसील के बगल सुचित्तागंज बाजार रोड के किनारे बने नाले से ही तहसील परिसर का पानी निकलता रहा है। इस पर अबैध कब्जा करके दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकान बना लिया है।जिससे तहसील परिसर के पानी की निकासी बंद हो गयी। बीते 10 अगस्त को हुई भीषण वर्षा से तहसील परिसर जल मग्न हो गया है। अधिवक्ता परिसर सहित तहसील के तीनों न्यायालय तक जल भराव से घिर गये। प्रशासन ने पानी निकलवाने के लिए जेसीबी मंगवाई लेकिन समाधान नहीं हो सका। जेसीबी वापस चली गयी। बुधवार को कुछ लोगों ने उप जिला अधिकारी से मौखिक शिकायत किया।
जिसके बाद उप-जिलाधिकारी ने तहसीलदार सहित नगर पंचायत के कर्मियों के साथ नाले का निरीक्षण किया। कुछ अतिक्रमण हटवाने के बाद नाले की सफाई कर पानी निकलवाने की पहल की है। इसे लेकर अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई है।अब जल भराव से परिसर मुक्त होने की उम्मीद लोगों में जगी है। उप-जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि नाले की सफाई की ब्यवस्था करायी जा रही है।जल्द ही जल भराव से निजात मिल जायेगा।