-किशोरी के पिता की तहरीर पर किशोर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी किशोर के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया है। एक किशोरी के पिता ने कुमारगंज पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव स्थित मस्जिद के पास से उसकी नाबालिक बेटी को गांव का ही एक किशोर बीते 9 जुलाई की रात बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई और लापता किशोरी को बरामद कर लिया और थाने लाई। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने किशोरी के पिता की तहरीर पर 137(2), 64 भारतीय न्याय संहिता एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है।