-अपने दोस्तों के साथ तरबूज खाने के लिए निकला था विमलेश
गोसाईंगंज। कोतवाली इलाके के शेरवाघाट गांव का रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोर को बचाने के लिए गांव के लोगो ने तमाम कोशिश की,लेकिन नाकाम रही।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक विमलेश पुत्र महेश निवासी शेरवाघाट सोमवार को अपराह्न लगभग 4 बजे तरबूज खाने के लिए अपने पांच दोस्तों के साथ निकला था।
विमलेश सरयू नदी के किनारे पहुंचकर अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पानी में उतरा व दोस्तों के साथ मस्ती करने लगा। इसी बीच विमलेश खेलते खेलते नदी की गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख दोस्तों ने गुहार लगाया तो पास में पशुओं को चरा रहे कुछ लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी तो दौड़ कर नदी में छलांग लगा दी और विमलेश को ढूंढना शुरू कर दिया।काफी मशक्कत के बाद उसे ढूंढ कर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
विमलेश काल के गाल में समा चुका था।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पिता महेश अपने लाडले को देखकर दहाड़े मार मार कर रोने लगे।यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और गांव के तमाम लोगो का जमावड़ा लग गया।