– विधायक रामचंद्र यादव ने सरकार का किया बखान
रुदौली। भारत का सम्मान दुनियाभर में कैसे बढ़े, इस पर प्रधानमंत्री मोदी दिन रात मेहनत कर रहे है। 30 मई को मोदी शासन को लगभग 8 साल होने जा रहे हैं। इन वर्षो में ऐसा कोई घर नहीं बचा होगा जिसके हिस्से में सरकार की योजना का कोई न कोई कार्य जरूर हुआ होगा।
यह कहना है रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का। वे सोमवार को मांजनपुर में बनने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के लिए भूमिपूजन कर रहे है। विधायक ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज देश व प्रदेश में अलग पहचान बनाएगा। आरोप लगाया कि यहां मेडिकल कालेज न बने इसके लिए विरोधियो ने तमाम खड़यंत्र किए पर लाखों लोगो की दुआओँ के चलते आज भूमि पूजन का शुभ अवसर आया है। 24 सितम्बर 2023 को मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य है।
2024 से मेडिकल की पढ़ाई और गरीबों को दवाई देने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। 38 करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाला मेडिकल कालेज रुदौली का स्वर्णिम कार्य कह लाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम बरन चौहान ने की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, निर्मल शर्मा, अंजनी साहू, राजेश शर्मा, राम मदन साहू, वेद मुनि जी, पूर्व प्रधान शांति रावत, राम नरेश गुप्ता, धर्मेन्द्र वर्मा, प्रधान योगराज यादव, लालता प्रसाद, हिमांशु निषाद, सुजीत सिंह, भानू यादव, मलहू गुप्ता, सहित बिभाग के अधिकारी उपस्थित थे