अयोध्या। कोतवाली नगर के पुलिस चौकी फतेहगंज क्षेत्र अंतर्गत नाका चुंगी के निकट 15 वर्षीय बालिका ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार कुमारी संध्या पुत्री स्व. काशी निषाद मंगलवार की सुबह लगभग 10ः30 बजे छत के हुक से गले में रस्सी के फंदे के सहारे आत्महत्या कर लिया। फतेहगंज चौकी इंचार्ज ने लाश को हुक से उतार कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया फांसी का कारण पता नहीं चल सका है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कोतवाली नगर नाका चुंगी पुलिस चौकी फतेहगंज फांसी लगाकर की आत्महत्या
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …