-एनपीएस/यूपीएस व निजीकरण के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अयोध्या।ऑल टीचर्स एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस/यूपीएस तथा निजीकरण के विरोध में कई संगठनों के समर्थन के साथ भारी बारिश के बीच गांधी पार्क से सिविल लाइन रिकाबगंज से लेकर आक्रोश रैली के तहत जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।इससे पूर्व गांधी पार्क में भारी संख्या में इकट्ठा होकर राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के लिए जबरदस्त नारेबाजी किया,जिसमें जनपद के हजारों शिक्षक व कर्मचारी शामिल रहे।
प्रमुख रूप से शिक्षणेत्तर संघ ,राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित फार्मासिस्ट संघ ,पीडब्ल्यूडी नियमित व कर्मचारी संघ संयुक्त कर्मचारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ,ए आर पी एसोसिएशन,संयुक्त कल्याण समिति,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मचारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ ,सफाई कर्मचारी संघ, पीएस पी एस ए संघ उत्तर प्रदेश यूटा संघ सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी संगठन शामिल रहे।
अटेवा के प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है और सरकार कई विभागों का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है जिसका अटेवा विरोध दर्ज करा रहा है ,और पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा शिक्षकों व कर्मचारियों की लड़ाई लड़ता रहेगा,अटेवा के जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह ने कहा 2005 के बाद से नियुक्त कर्मचारियों के लिए पेंशन बंद कर दी गई और सरकार द्वारा लाई गई यूपीएस का कोई स्थाइत्व नहीं है पुरानी पेंशन बहाली तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा,महामंत्री उमा शंकर शुक्ला ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के लिए जीवन भर की पूंजी होती है शिक्षक / कर्मचारी पूरा जीवन सेवा में लगा देते हैं उसके बाद बुढ़ापे में पेंशन ना मिलने से शिक्षक व कर्मचारी दर-दर भटकने को मजबूर होंगे।
अटेवा के मंडलीय मंत्री संदीप यादव ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा नहीं तो अटेवा पूरे देश में आंदोलन करने को मजबूर होगा,जिला प्रभारी हृदयारम ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अत्यंत आवश्यक है इसलिए सरकार को गंभीरता से विचार करके जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए,प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी अंजनी ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा शेयर बाजार पर आधारित यूनिफाइड पेंशन प्रणाली/एनपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करना चाहिए तथा निजीकरण पर भी रोक लगानी चाहिए।
मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया कि महिला शिक्षक जिला अध्यक्ष मनोरमा साहू, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौरसिया ,प्रदीप कनोजिया कोषाध्यक्ष राम शौक राजभर, अनुज सिंह,सुनील प्रियदर्शी हृदयाराम इमरान खान, जगदीश वर्मा इमरान खान बलराम यादव शैलेंद्र सिंह,अनिल पांडेय आशुतोष पटेल,महेंद्र कनौजिया उमेश वर्मा, पंकज निषाद संदीप चौधरी विक्रम सिंह ,रामेश्वर पाण्डेय अखिलेश यादव सिंचाई संघ के बृजेश मौर्या आदि शामिल रहे.पंकज यादव, देवेश पाण्डेय, अब्दुल रहमान ,अवधेश प्रताप यादव ,अजय यादव,अमरदीप,मनोज त्यागी,रामनेग सिंचाई संघ, सियाराम वर्मा,,अजय प्रताप,पूनम गुप्ता, राजकीय नर्सेस संघ,आर के सिंह डिप्लोमा फ़रमासिस्ट ,प्रदीप कनौजिया,इमरान खान, रूद्र नारायण पाण्डेय ,अमिता वर्मा मीडिया प्रभारी,शबनम ,स्नेहलता कुसुम,,राकेश गौतम,ज़िलाध्यक्ष पंचायती राज कर्मचारी संघ,हरिशंकर सिंह ,मिनिस्टरियल एसोसिएशन ,बृजेश मौर्य,ज़ोनल अध्यक्ष,वाणिज्यकर संघ आदि शामिल रहे।
बारिश के बावजूद नही हटे कर्मचारी व शिक्षक
-शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा निकाली गई पदयात्रा के दौरान बारिश शुरू हो गई लेकिन पुरानी पेंशन के लिए दृढ़ संकल्पित शिक्षक और कर्मचारी रोड से हटे नहीं और आगे बढ़ते रहे, जिसमें विशेष कर महिला शिक्षक और कर्मचारी आगे रही और भीगते हुए शिक्षक और कर्मचारियो का हौसला बुलंद दिखा, बार-बार जो पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा के नारे पूरी पदयात्रा में गूंजते रहे।
बारिश के दौरान शिक्षक और कर्मचारी एक बार भी विचलित नहीं दिखे, उनके चेहरों पर संघर्ष रूपी मुस्कान नजर आ रही थी पदयात्रा पूरी कर ज्ञापन सौंप कर ही दम लिया।वहीं अटेवा के बैनर तले हो रही पेंशन पदयात्रा पर प्रशासन के लोग भी मुस्तदी से नजर बनाए हुए थे।