अयोध्या। शिक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आय-व्यय निरीक्षक नील मणि त्रिपाठी की अगुवाई में हजारों की संख्या में बीएसए कार्यालय में शिक्षक एकत्र हुए जहां पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा शासन व प्रशासन में बैठे स्कूलों को संसाधन मुहैया नहीं कराया जा रहा है आए दिन ऐसी योजना लागू की जा रही है जिससे शिक्षक अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया।बीएसए कार्यालय से जबरदस्त नारेबाजी करते हुए शिक्षकों का हुजूम जिसमें विशेष रूप से महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी थी पुष्पराज चौराहा होते हुए तिकोनिया पार्क पहुंचा यह जानकारी देते हुए शिक्षक महासंघ के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया की जुलूस में मुख्य रूप से जिला मंत्री अजीत सिंह जिला , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती पूर्व जिला अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव एवं राजेश दुबे अविनाश पांडे सत्येंद्र पाल सिंह मोहम्मद गयास सोशलमीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता सुशांत कुमार देवनारायण अनिल सिंह जय हिंद सिंह भगवती यादव विजय यादव संतराज वर्मा मोहम्मद आरिफ समीर सिंह के के पांडे पंकज पांडे प्रेम कांत यादव मनोज यादव, कृपा शकर,आलोक यादव अमित वर्मा अमरनाथ वर्मा दरोगा पाठक,रामगोपाल यादव,योगेश्वर सिंह, संतोष सिंह, दिलीप तिवारी, प्रवीण वर्मा रणविजय सिंह राजेश सिंह अभिषेक मिश्र प्रवेश कुमार प्रदीप बर्मा गीता राणा पूनम मिश्रा दिलीप कुमार विजय शुक्ल,महेंद्र, वर्मा संजीव वर्मा शशिकांत पांडे प्रदीप वर्मा शैलेंद्र वर्मा तारा देवी,बाबूलाल, श्रीलाल राव, हरिओम सिंह, आलोकेश रंजन, समेत हजारों शिक्षको का हुजूम शामिल था।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मशाल जुलूस शिक्षक महासंघ
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …