शिक्षक व कर्मचारी नेताओं ने कार्यालयों व विद्यालयों में घूम-घूम कर कराया कार्य बहिष्कार
फैजाबाद। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज भी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने चाॅक डाउन, पेन डाउन व टूल डाउन कर कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी रखा। शिक्षक व कर्मचारी नेताओं ने सुबह से ही कार्यलयों एवं विद्यालयों में घूम-घूम कर कार्य बहिष्कार कराया। स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई और कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। दोपहर 12 बजे के बाद जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना करके पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू किये जाने की मांग की।
शिक्षक कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने तिकोनिया पार्क में धरने को सम्बोधित करते हुये सरकार को आगाह किया कि पुरानी पेंशन फिर से लागू करें अन्यथा आंदोलन कर रहे कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी सरकार के ताबूत में कील ठोकने का करेंगे। जिला संयोजक ओपी सिंह ने पुरानी पेंशन को बुढापे की लाठी कहा। लेखपाल संघ के महेश त्रिपाठी ने कर्मचारी एकता के दम पर अपनी मांग मनवाने की बात कही। संग्रह अमीन संघ के अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि नई पेंशन स्कीम किसी के गले नहीं उतर रही है। शिक्षक नेता चक्रवर्ती सिंह ने समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्य बहिष्कार का दावा किया। शिक्षक नेता अजीत सिंह ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। आंदोलन को सफल बनाने में डिप्लोमा इंजीनियर संघ के रामानुज मौर्य, अजय शुक्ला, डेनियल भारती, शिक्षा भवन से आलोक मिश्रा, सूर्यभान सिंह, कोषागार संघ से कृपा राम पाण्डेय, प्रशांत कुमार वर्मा, वाहन चालक संघ से परशुराम पाल, रविन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा कर्मचारी संघ से राम सकल दूबे, लेखपाल संघ के अमरनाथ पाण्डेय, राम अभिलाख यादव, कृषि विभाग से अरविन्द सिंह, प्रमोद यादव, राजीव मिश्र, अरूण वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के नरेश शुक्ला, सफाई कर्मचारी संघ के कमला यादव, सिंचाई के राम प्रकाश सिंह, राजकीय इंटर काॅलेज के राजेश शुक्ला, अजीत सिंह, शिवांगी, हिना, कलेक्ट्रेट से किरन श्रीवास्तव, परमानन्द मिश्रा, आरटीओ से के के श्रीवास्तव, निखिल वर्मा, कौशलेन्द्र सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, महेश शुक्ला, मन्नी सिंह, राम शंकर सिंह, देवेन्द्र सहाय, अनुसेवक संघ से श्याम कृष्ण बलवीर सिंह, पंकज कुमार, गंगाधर मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, मो॰ असलम, लवकुश श्रीवास्तव, एक्स-रे टेक्निशियन संघ के राजेश श्रीवास्तव, राजकमल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शोभनाथ, कौशल किशोर वर्मा, रिचा शर्मा, ट्यूबवेल टेक्निशियन संघ के हजारीलाल वर्मा, संदीप सिंह, जल निगम के संतोष सिंह, पीडब्लूडी के शैलेन्द्र कुमार यादव, देव नारायण यादव, उद्यान विभाग के रामनाथ मौर्य, पशुपालन विभाग के पी ए रिजवी, आरईएस से साहबदीन, उदयराज, भूमि संरक्षण से आशा, सहकारिता से रोजी सिंह, विकास भवन से वीरेश शर्मा आदि ने अपने विभागों में सहकर्मियों के साथ कार्य बहिष्कार करते हुये धरना प्रदर्शन में भाग लिया।