नाव पलटने से शिक्षक की डूबकर मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली। रूदौली नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सालार वार्ड के सभासद शिवप्रकाश कसौधन के छोटे भाई संदीप भारतीयम शिक्षक करीब 40 वर्ष की आज सुबह गोंडा जनपद में सरयू में नाव पलटने की घटना में डूबने से मृत्यु हो गई।मौत की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार संदीप भारतीयम उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयनारायण मोहल्ला अब्बासी के निवासी थे और यह ऐली परसौली प्राथमिक विद्यालय उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा में शिक्षक के पद पर पिछले 2 वर्षो से कार्य थे। जानकारों के अनुसार नित्य की भांति मंगलवार की सुबह भी स्कूल जाने के लिए संदीप भारतीयम अपने बाइक से निकलकर कैथी घाट पहुंचे जहां से मय बाइक के साथ नाव पर सवार होकर उस पार के लिए रवाना हुए इसी दौरान नाव जब नदी के बीचों-बीच पहुंची तभी तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर पीपे के पुल से टकरा कर पलट गई ।जिसमें करीब 3 दर्जन से अधिक लोग सवार थे सभी डूबने लगे तो चीख-पुकार मच गई। इसके बाद करीब एक दर्जन से अधिक लोग तैरकर किसी तरह से निकलकर जिंदा बचने में कामयाब हुए हो गए। जबकि शेष नदी में डूब गए है।अब तक सिर्फ एक शव बरामद हुआ है जो संदीप भारतीयम का है बाकी लोगों की तलाश जारी है ऐसा माना जा रहा है कि ओवरलोड के चलते ही यह नाव पलटी है। गौरतलब बात यह है कि संदीप भारतीयम काफी समझदार व्यक्ति थे और जिस समय नाव पलटी थी तो उस समय वह पानी से बचाव वाला लाइफ जैकेट पहने हुए थे। लेकिन इससे भी उनका बचाव नहीं हो पाया और दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि इस नाव दुर्घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या एवं गोंडा जनपद के सभी छोटे से लेकर बड़े तक अधिकारी अपने अपने दलबल व गोताखोरों के साथ मौजूद रहे। अयोध्या जनपद के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरे लाल शुक्ला,एसएसपी आशीष कुमार तिवारी, एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव सहित तमाम अन्य अधिकारी कर्मचारी दोनों जनपदों के देर शाम तक मौके पर मौजूद रहे। मृतक संदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए गोंडा जिला मुख्यालय ले जाया गया है ।इस घटना की जानकारी मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया हर तरफ क्ररण क्रन्दन की आवाजें ही आ रही थी और मृतक की पत्नी बच्चों व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था जो सुनता था वह सीधे मृतक के घर पहुंच कर दुर्घटना के बाबत जानकारी लेने के लिए आतुर था
सूचना मिलने पर मृतक के बड़े भाई सभासद शिवप्रकाश कसौधन तमाम अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे । मृतक की पत्नी रूपा भारतीयम पब्लिक स्कूल चलाती हैं और इनके दो बच्चे अनंत 12 वर्ष व राघव करीब 3 वर्ष के है। इस दुखद घटना पर पूर्व सांसद निर्मल खत्री,विधायक रामचंद्र यादव ,समाजसेवी विनोद कुमार सिंह ,आचार्य रामदेव वैश्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खान , बसपा नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार ,समाज सेवी डॉक्टर निहाल रजा ,कांग्रेसी नेता कारिब करनी, मोहम्मद इरफान खान, अफसर रजा रिजवी ,राकेश बंसल सभासद, उमाशंकर कसौधन, कुलदीप सोनकर ,आशीष कैलाश वैश्य बुधराम लोधी ,सभासद प्रतिनिधि रामसनेही लोधी, रवि प्रकाश गुप्ता ,प्रेम प्रकाश गुप्ता, सचिन कसौधन मनीष आर्य राज किशोर सिंह मनीष चौरसिया आशीष शर्मा सहित अनेकों लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya