-
अयोध्या से परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी थी टाटा मैजिक गाड़ी
-
एनएच-28 अवधेश ढ़ाबा के पास हुई दुर्घटना
(जितेन्द्र यादव)
रूदौली। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर अयोध्या से परिक्रमा कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए जिनमे से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना कोतवाली रूदौली के मुदफ्फरा गांव के पास स्थित अवधेश ढाबा के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 बजे के आस पास की बताई जा रही है । घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुँची भेलसर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को सी एच सी रूदौली भेजवाया । जहां तीन लोगों की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल फैजाबाद भेजवाया गया।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में चल रही 14 कोसी परिक्रमा कर बाराबंकी के दरियाबाद लौट रही परिक्रमार्थियों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर मुदफ्फरा गाव के पास पलट गई ।जिसमें सवार पिंटू यादव पुत्र राम कैलाश लगभग 35 वर्ष निवासी काटी थाना दरियाबाद बाराबंकी, गिरधारी पुत्र बरसाती लाल उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी इटौरा थाना दरियाबाद व विकास पुत्र पल्लन निवासी माजनपुर मवई फैजाबाद की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की जानकारी होने पर अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे भेलसर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली भेजवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है । जबकि अमन पुत्र दिनेश कुमार नीलकंठ लखनऊ, दुर्गेश पुत्र बदलू काठी दरियाबाद बाराबंकी हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरो जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां अमन पुत्र दिनेश कुमार की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया गया ।घायलों में दुर्गाशंकर दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे शारदा नगर लखनऊ ,दुर्गेश यादव पुत्र बदलू काटी कांटी थाना दरिया बाद बाराबंकी हरिराम पुत्र राम सनेही निवासी काटी दरियाबाद बाराबंकी ,शिव मूरत पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी काटी थाना दरियाबाद बाराबंकी रामकरन पुत्र दाता राम गंगौली दरियाबाद बाराबंकी ,आदि दर्जनों लोग शामिल है। चौकी प्रभारी भेलसर विनोद सिंह ने बताया कि शवो का पंचनामा कराकर विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है ।